पाकिस्तानियों ने कुछ ऐसे खेला बच्चों का ये गेम कि VIDEO हो गया वायरल
Advertisement
trendingNow1341341

पाकिस्तानियों ने कुछ ऐसे खेला बच्चों का ये गेम कि VIDEO हो गया वायरल

उम्र चाहे कितनी भी हो लेकिन दिल से बचपना आसानी से नहीं जाता. मौका मिलने पर ज्यादातर लोग बच्चों के साथ या अपने हमउम्र लोगों के साथ बचपन में खेले गए गेम को खेलने का मौका नहीं चूकते. सांप-सीढ़ी और लूडो जैसे गेम तो लगभग सभी ने खेला है. लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोगों ने लूडो को एक नया ही रूप दे दिया. उन्होंने रेगिस्तान की जमीन पर खेल का बोर्ड बनाया और गोटियों के रूप में खुद ही खड़े हो गए. 

पाकिस्तान का वीडियो हुआ वायरल (फोटो- वीडियो से लिया गया)

नई दिल्ली: उम्र चाहे कितनी भी हो लेकिन दिल से बचपना आसानी से नहीं जाता. मौका मिलने पर ज्यादातर लोग बच्चों के साथ या अपने हमउम्र लोगों के साथ बचपन में खेले गए गेम को खेलने का मौका नहीं चूकते. सांप-सीढ़ी और लूडो जैसे गेम तो लगभग सभी ने खेला है. लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोगों ने लूडो को एक नया ही रूप दे दिया. उन्होंने रेगिस्तान की जमीन पर खेल का बोर्ड बनाया और गोटियों के रूप में खुद ही खड़े हो गए. 

  1. पाकिस्तान का वीडियो हुआ वायरल
  2. लूडो में खुद गोटियां बन खेल रहे युवक
  3. लोगों को पसंद आ रहा लूडो का वीडियो

वीडियो में बोर्ड के चारों ओर शख्स खड़े नजर आ रहे हैं. एक लड़का करीब एक फुट बड़ा पासा जमीन की ओर उछालता है. इसके बाद उसमें जो भी नंबर आता है उसके मुताबिक काले कपड़े पहना एक लड़का धीरे-धीरे आगे बढ़ता और लूडो के रूल के तहत अपने सामने वाले शख्स को टक्कर मारते हुए गिरा देता है.

ये भी पढ़ें- फ्रांसीसी द्वीप में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे

वहीं पासा चलने वाला खिलाड़ी साइड से आता है और गिरे हुए शख्स को उठाकर दूसरी ओर फेंक आता है. जिसका अर्थ होता है कि वो दूसरे खिलाड़ी की एक गोटी गेम से बाहर हो गई.

20 सेकेंड के इस वीडियो में एक आदमी गेम के बीच बैठ कर आराम कर रहा है जैसे गेम में प्यादा घर पहुंचने के बाद करता है. ये वीडियो पाकिस्तान में कहां का है और इस गेम को खेल रहे लोग कौन है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

ये भी पढ़ें- जाधव मामले पर आज से इंटरनेशनल कोर्ट में फिर शुरू होगी सुनवाई

यूट्यूब पर शेयर हुए इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Trending news