भारत के सामने PAK ने टेके घुटने, दोनों अधिकारियों को किया रिहा
Advertisement
trendingNow1696371

भारत के सामने PAK ने टेके घुटने, दोनों अधिकारियों को किया रिहा

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो लापता अधिकारियों को रिहा कर दिया है और वह भारतीय दूतावास में वापस आ गए हैं. 

पाकिस्तान में दो भारतीय अधिकारी लापता.

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो लापता अधिकारियों को रिहा कर दिया है और वह दोनों भारतीय दूतावास वापस आ गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों को पाक अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था.

  1. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को किया रिहा
  2. भारतीय मिशन में लौटे अधिकारी
  3. भारत सरकार ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को किया था तलब

 कुछ समय पहले ही इस मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के साथ भी उठाया गया था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अपने 2 अधिकारियों के लापता होने पर भारत सख्त, पाक के उप उच्चायुक्त को किया तलब

भारतीय सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी राजनयिक को एक पत्र सौंप दिया गया था, जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि भारतीय अधिकारियों से कोई पूछताछ या उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. संबंधित पत्र में कहा गया था पाकिस्तानी अधिकारी को भारत के राजनयिकों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होगी. पाकिस्तान से दोनों अधिकारियों को आधिकारिक कार के साथ उच्चायोग में फौरन वापस भेजने के लिए भी कहा गया था.

पाकिस्तानी मीडिया में चलाया गया प्रोपैगेंडा

 पाकिस्तानी मीडिया में ये प्रोपैगेंडा चलाया जा रहा था कि भारतीय अधिकारी हिट एंड रन में शामिल थे और उन्हें पाक अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

Trending news