मिशेल को ‘ऐप इन हील्स’ बताने वाली महिला को नौकरी से हटाया गया
Advertisement
trendingNow1314141

मिशेल को ‘ऐप इन हील्स’ बताने वाली महिला को नौकरी से हटाया गया

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को अपने फेसबुक पोस्ट में ‘ऐप इन हील्स’ बताने वाली पामेला टेलर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया।

मिशेल को ‘ऐप इन हील्स’ बताने वाली महिला को नौकरी से हटाया गया

न्यूयॉर्क : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को अपने फेसबुक पोस्ट में ‘ऐप इन हील्स’ बताने वाली पामेला टेलर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया।

वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर अर्ली टोंबलिन के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार सरकारी अधिकारी और क्ले काउंटी डेवलपमेंट कॉपरेरेशन (सीसीडीसी) के निदेशक मंडल के एक समझौते पर पहुंचने के बाद पामेला को संगठन की कार्यकारी निदेशक के पद से बख्रास्त कर दिया गया।

बयान में कहा गया है कि प्रथम महिला मिशेल ओबामा को अपने फेसबुक पोस्ट में ‘ऐप इन हील्स’ बताने वाली महिला को हटा दिया गया है। राज्य के ब्यूरो ऑफ सीनियर सर्विसेज के आयुक्त राबर्ट रोसवाल ने बताया कि पद से हटाने के लिए पामेला को जो कारण बताये गये हैं, उनमें उनके पोस्ट का जिक्र नहीं है।

रोसवेल ने डेली न्यूज से कहा, ‘उनको हटाये जाने से हम खुश नहीं हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा कि सीसीडीसी भेदभाव-रोधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता, जिससे चिंता पैदा होती है।

Trending news