फिलिपींसः कैथलिक गिरजाघर में बम विस्फोट से 18 लोगों की मौत
topStories1hindi493179

फिलिपींसः कैथलिक गिरजाघर में बम विस्फोट से 18 लोगों की मौत

राष्ट्रपति के प्रवक्ता सल्वाडोर पनेलो ने कहा, ‘‘हमलोग इस कायराना हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाएंगे और बेगुनाहों की मौत के लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी

फिलिपींसः कैथलिक गिरजाघर में बम विस्फोट से 18 लोगों की मौत

जोलोः दक्षिणी फिलिपींस के एक द्वीप पर रविवार को एक कैथलिक गिरजाघर को निशाना बनाकर किए गए दोहरे बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. सेना ने यह जानकारी दी. यह इलाका इस्लामी आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है और कुछ दिन पहले ही क्षेत्र के मतदाताओं ने स्वायत्त मुस्लिम क्षेत्र के हक में मतदान किया था. राष्ट्रपति के प्रवक्ता सल्वाडोर पनेलो ने कहा, ‘‘हमलोग इस कायराना हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाएंगे और बेगुनाहों की मौत के लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और कानून उन्हें बख्शेगा नहीं.’’ प्रांतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने बताया कि इस हमले में पांच सैनिक, तटरक्षक का एक सदस्य और 12 नागरिक मारे गए हैं जबकि 83 अन्य घायल हुए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news