Advertisement
trendingPhotos808893
photoDetails1hindi

Corona Vaccine Reaction: वैक्सीन लेते ही बिगड़ी महिला की तबीयत, दिखे ऐसे गंभीर लक्षण

Corona Vaccine Reaction: महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मंगलवार शाम को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाई थी और एलर्जी होने पर उसे रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पहले कभी एलर्जी की शिकायत नहीं

1/5
पहले कभी एलर्जी की शिकायत नहीं

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मध्यम आयु की इस महिला को पहले कभी एलर्जी की शिकायत नहीं हुई थी. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है. महिला में वैक्सीन का रिएक्शन कुछ वैसा ही था, जैसा यूके के अनेक स्वास्थ्यकर्मियों में देखा गया है. वहां फाइजर ने वैक्सीन को इस महीने की शुरुआत में ही अप्रूव कर दिया था. 

...तो कोविड-19 वैक्सीन न लें

2/5
...तो कोविड-19 वैक्सीन न लें

हालांकि ब्रिटेन के चिकित्सा नियामक ने कहा है कि अगर किसी को पहले भी एलर्जी की शिकायत रही है तो वह Pfizer-Biotech की कोविड-19 वैक्सीन न लें. लेकिन अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा है कि एलर्जी का इतिहास रखने वाले ज्यादातर अमेरिकन इस वैक्सीन को लेने बाद सुरक्षित हैं. हालांकि यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को पहले भी वैक्सीन लेने पर एलर्जी की शिकायत हुई है, उन्हें इस वैक्सीन से बचना चाहिए.

दवा देकर एलर्जी की समस्या को नियंत्रित किया गया

3/5
दवा देकर एलर्जी की समस्या को नियंत्रित किया गया

वहीं, अलास्का की स्वास्थ्यकर्मी को दवा देकर, उसकी एलर्जी की समस्या को नियंत्रित किया गया है. हालांकि महिला अभी अस्पताल में ही है और डाॅक्टर लगातर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं.

 

वैक्सीन के लेबल पर छपी सावधानियों को अपडेट किया जाएगा

4/5
वैक्सीन के लेबल पर छपी सावधानियों को अपडेट किया जाएगा

फाइजर ने कहा है कि वैक्सीन पर साफ लिखा है कि इसका प्रयोग करने पर यदि एलर्जी के लक्षण नजर आएं तो समुचित इलाज कराएं. फिर भी अगर जरूरत हुई तो वैक्सीन के लेबल पर छपी सावधानियों को अपडेट किया जाएगा. अमेरिका में इस वैक्सीन का प्रयोग पिछले हफ्ते शुरू कर दिया गया था. पहले इस वैक्सीन को स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जा रहा है.  

दूसरी वैक्सीन के साथ इसे देने पर क्या रिएक्शन होता है?

5/5
दूसरी वैक्सीन के साथ इसे देने पर क्या रिएक्शन होता है?

एफडीए के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक गुडमैन ने कहा कि एलर्जिक रिएक्शन के अलावा अन्य खतरों को जानने के लिए अभी सूचनाओं की जरूरत है. गुडमैन ने कहा कि अभी यह देखना है कि इसका कितना डोज दिया जाए और दूसरी वैक्सीन के साथ इसे देने पर क्या रिएक्शन होता है. इन बातों की जानकारी मिलने के बाद ही इसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी जा सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़