‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, वियना (Vienna) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वालों को सेक्स वर्कर (Sex Workers) के साथ मुफ्त में कुछ समय बिताने का ऑफर दिया जा रहा है. ‘फन पलास्ट’ नामक ब्रोथल ये अनोखा ऑफर लेकर आया है. ब्रोथल अपने यहां भी वैक्सीनेशन (Vaccination) की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. (सांकेतिक फोटो: theblindside)
ऑफर में कहा गया है कि वैक्सीनेशन करवाने वाला शख्स अपनी पसंद की सेक्स वर्कर के साथ 30 मिनट मुफ्त बिता सकेगा. खास बात ये है कि लोग इस ऑफर का लाभ उठाने पहुंच भी रहे हैं. ब्रोथल का कहना है कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना सबकी जिम्मेदारी है और उसी को समझते हुए ये ऑफर दिया जा रहा है. (सांकेतिक फोटो: Metro UK)
ऑस्ट्रिया में अभी केवल 64 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है. सरकार टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सख्त फैसले भी लिए गए हैं. जैसे रेस्तरां, पब, सैलून और अन्य सार्वजनिक जगहों पर बिना वैक्सीन वाले लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है. देश में सख्त नियम लागू हैं, जिसके तहत होटल और सिनेमाघरों या फिर 25 से अधिक लोगों के कार्यक्रम में जाने के लिए पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र या फिर कोरोना वायरस से रिकवरी का प्रमाणपत्र देना आवश्यक है. (सांकेतिक फोटो: Theguardian)
ऑस्ट्रिया में बड़ी संख्या में लोग ब्रोथल जाते हैं, ऐसे में सेक्स वर्कर के साथ मुफ्त समय बिताने का ऑफर कारगर हो सकता है. प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी मानते हैं कि ‘फन पलास्ट’ की ये पहल वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने में मददगार हो सकती है. (सांकेतिक फोटो: Harpersbazaar)
ट्रेन्डिंग फोटोज़