द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की नौकरी छोड़कर सोशल मीडिया स्टार बनी इस महिला का नाम लिनी कार (Leanne Carr) है. उनकी उम्र अभी 36 साल है. लिनी ने यूनाइटेड किंगडम की लिंकनशायर पुलिस से तब इस्तीफा दे दिया था जब उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने झूठ बोलकर छुट्टी ली कि वो मानसिक रूप से बीमार हैं और बाद में वो यात्रा पर चली गईं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@theleaway)
पूर्व पुलिस अधिकारी लिनी कार (Leanne Carr) का कहना है कि डिपार्टमेंट ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. वो ईमानदारी से अपना काम करती थीं. छुट्टी लेते वक्त उन्होंने झूठ नहीं बोला था. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@theleaway)
बता दें कि लिनी कार (Leanne Carr) ने साल 2018 में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. लिनी का कहना है कि वो कई अलग-अलग जगहों से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालती थीं इसीलिए उनके साथी कर्मचारी उनसे चिढ़ते थे. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@theleaway)
लिनी कार (Leanne Carr) ने बताया कि पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद वो सोशल मीडिया पर फेमस हो गईं और अब वो पहले से कहीं ज्यादा पैसे कमाती हैं. उन्हें नई-नई जगहों पर जाना बहुत पसंद है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@theleaway)
लिनी कार (Leanne Carr) ने कहा कि 14 साल की सर्विस में मैं पुलिस कॉन्स्टेबल और पुलिस इंस्पेक्टर रही. मुझे अपने आप पर गर्व है. मैंने बहुत मेहनत की. लोगों से भी मुझे बहुत प्यार मिला. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@theleaway)
ट्रेन्डिंग फोटोज़