महिला ने बताया कि उसका पति स्वभाव से बहुत अच्छा था. वो उसका बहुत ध्यान रखता था. उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी. लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिसे देखकर महिला के होश उड़ गए. उसे भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उसका पति उसके साथ ऐसा (Husband Wife Cheating) भी कर सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन उसका पति रंगे हाथ पकड़ा (Love Affair) गया. वो पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ संबंध बना रहा था. ये देखकर उन्हें बड़ा झटका लगा कि उनके पति ने उन्हें धोखा दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
बता दें कि पति का राज खुल जाने के बाद महिला ने शांत रहने की कोशिश की और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने की कोशिश की. लेकिन वो सिर्फ 18 महीने तक ही पति की करतूत को सहन कर सकी. इसके बाद महिला ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
महिला ने बताया कि पति से अलग होने के बाद वो सोच रही थी कि वो फिर से लड़कों को डेट करना शुरू करेगी और किसी से भी अटैचमेंट नहीं रखेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका, उसे इसमें खुशी नहीं मिलती थी. इसके बाद महिला को एक ऐसी वेबसाइट मिली जो सिर्फ शादीशुदा लोगों के लिए थी. इस वेबसाइट पर शादीशुदा लोग एक-दूसरे को डेट करते थे. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
इसके बाद महिला ने वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया और अब वो दो शादीशुदा पुरुषों को डेट कर रही है. महिला का कहना है कि वो किसी के साथ अब सीरियस रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती है. उसे अब किसी से भी कोई उम्मीद नहीं है. वो ये सब सिर्फ अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए करती है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
ट्रेन्डिंग फोटोज़