उन्होंने तमाम ऐसी युवतियों के चेहरों को मेकअप के जरिए सुंदर बनाया है, जो खुद को उदासी में ढाल चुकी थी. लेकिन गोअर के मेकओवर के बाद उन्हें अपनी जिंदगी में नया आत्मविश्वास हासिल हुआ.
गोअर एवेतिस्यान का कहना है कि वो अपनी कला के माध्यम से लोगों की जिंदगियों में उम्मीद जगा रही हैं. ताकि अपना आत्मविश्वास खो चुकी युवतियों, महिलाओं या किसी दुर्घटना की वजह से बिगड़े चेहरे वाली महिलाओं को फिर से सुंदर होने का मौका मिल सके. इस काम से उन्हें खुशी मिलती है.
तानाशाह Kim Jong Un के भाई के कत्ल की नई कहानी आई सामने, 'Assassins' के बारे में जानें
गोअर एवेतिस्यान ने बहुत कम समय में पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है. वो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मेकओवर का वीडियो भी डालती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं.
तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह से गोअर एवेतिस्यान के ब्रश का जादू चलता है. उन्होंने तमाम ऐसी युवतियों के चेहरों को मेकअप के जरिए सुंदर बनाया है, जो खुद को उदासी में ढाल चुकी थी. लेकिन गोअर के मेकओवर के बाद उन्हें अपनी जिंदगी में नया आत्मविश्वास हासिल हुआ.
इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम गोअर एवेतिस्यान (Goar Avetisyan) है. आर्मीनिया में पैदा हुई गोअर एवेतिस्यान मॉस्को में रहती हैं और यहीं पर काम करती हैं. उनके पोर्टफोलियो को देखकर महिलाएं हैरान होती हैं कि कैसे वो मेकओवर के माध्यम से लोगों की जिंदगियां बदल रही हैं.
रूस की एक मेकअप आर्टिस्ट की चर्चा पूरी दुनिया में है. अपने हुनर के दम पर वो ऐसा मेकओवर करती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. यही वजह है कि पूरी दुनिया में तेजी से उनके प्रशंसक बढ़ रहे हैं और इंस्टाग्राम पर तो उनके 10 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़