Advertisement
trendingPhotos918854
photoDetails1hindi

Joe Biden समेत G7 लीडर्स ठहरे हैं इस लग्‍जरी Tregenna Castle Resort में, कभी हिटलर का राजदूत भी बना था मेहमान, देखें फोटो

G7 शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने इंग्‍लैंड पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन जिस रिसॉर्ट में ठहरे हैं, उसकी भव्‍यता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसका केवल ग्राउंड ही 72 एकड़ में फैला है. 

रिसॉर्ट में है लेविश इनडोर-आउटडोर पूल

1/6
रिसॉर्ट में है लेविश इनडोर-आउटडोर पूल

ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट में एक भव्य इनडोर और आउटडोर पूल भी है. इन पूल्‍स का मेहमान आनंद ले सकते हैं. G7 शिखर सम्मेलन के नेताओं की मेहमाननवाजी के लिए महल के चारों ओर चाक-चौबंद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कैसल के चारों ओर एक ऊंची तारों की बाड़ बना दी गई है. इसके अलावा कई खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं. 

हिटलर के राजदूत समेत कई हस्तियां ठहर चुकी हैं यहां

2/6
हिटलर के राजदूत समेत कई हस्तियां ठहर चुकी हैं यहां

ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट एक पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन भी है. यहां ठहर चुके कई प्रसिद्ध मेहमानों में हिटलर के राजदूत हेर वॉन रिबेंट्रोप समेत दिवंगत प्रिंस फिलिप और डेविड बॉवी आदि शामिल हैं.

कोर्निशमैन का 12 बेडरूम का घर था यह कैसल

3/6
कोर्निशमैन का 12 बेडरूम का घर था यह कैसल

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 1774 में इसे स्‍थानीय जमींदार सैमुअल स्‍टीफेंस ने बनवाया था. उस रईस कोर्निशमैन के लिए यह 12 बेडरूम का घर था, जिसमें वह खुद रहता था. इसका नाम सेंट इवेस में उस पहाड़ी के नाम पर रखा गया है जिस पर इसे बनाया गया था. पिछले 100 सालों से ज्‍यादा समय से यह कैसल होटल के रूप में उपयोग हो रहा है. 

72 एकड़ में फैला है ट्रेगेना कैसल का ग्राउंड

4/6
72 एकड़ में फैला है ट्रेगेना कैसल का ग्राउंड

इस रिसॉर्ट के अंदर के हिस्‍से की तरह इसका ग्राउंड भी बेहद खास है. 72 एकड़ के ग्राउंड में सैंकड़ों प्रकार के पेड़-पौधों के अलावा लॉन और नेताओं के लिए खाली समय का आनंद लेने 18-होल का गोल्फ कोर्स भी है. कैसल में टेनिस कोर्ट और फिटनेस सुइट भी है.

ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट में हैं 98 कमरे और 55 अपार्टमेंट

5/6
ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट में हैं 98 कमरे और 55 अपार्टमेंट

ट्रेगेन कैसल रिसॉर्ट कॉर्नवाल का सबसे बड़ा और सबसे भव्य होटल माना जाता है. यह बहुत बड़ी जगह में फैला है. इसमें 98 कमरे और 55 अपार्टमेंट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन की प्रायवेसी के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं. 

रिसॉर्ट में एक रात का किराया 280 डॉलर

6/6
रिसॉर्ट में एक रात का किराया 280 डॉलर

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत जी7 में शामिल अन्‍य देशों के नेता इंग्लैंड के कॉर्नवाल में जिस ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट में ठहरेंगे, उसका एक रात का किराया 280 डॉलर है. यह उस कैरिस बे होटल से करीब ही है, जहां यह सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है. 

इस कैसल में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 'वेस्ट विंग' में रहेंगे, जहां उनकी प्रायवेसी के लिए स्‍टील से घेरा बनाया गया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़