ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट में एक भव्य इनडोर और आउटडोर पूल भी है. इन पूल्स का मेहमान आनंद ले सकते हैं. G7 शिखर सम्मेलन के नेताओं की मेहमाननवाजी के लिए महल के चारों ओर चाक-चौबंद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कैसल के चारों ओर एक ऊंची तारों की बाड़ बना दी गई है. इसके अलावा कई खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं.
ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट एक पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन भी है. यहां ठहर चुके कई प्रसिद्ध मेहमानों में हिटलर के राजदूत हेर वॉन रिबेंट्रोप समेत दिवंगत प्रिंस फिलिप और डेविड बॉवी आदि शामिल हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 1774 में इसे स्थानीय जमींदार सैमुअल स्टीफेंस ने बनवाया था. उस रईस कोर्निशमैन के लिए यह 12 बेडरूम का घर था, जिसमें वह खुद रहता था. इसका नाम सेंट इवेस में उस पहाड़ी के नाम पर रखा गया है जिस पर इसे बनाया गया था. पिछले 100 सालों से ज्यादा समय से यह कैसल होटल के रूप में उपयोग हो रहा है.
इस रिसॉर्ट के अंदर के हिस्से की तरह इसका ग्राउंड भी बेहद खास है. 72 एकड़ के ग्राउंड में सैंकड़ों प्रकार के पेड़-पौधों के अलावा लॉन और नेताओं के लिए खाली समय का आनंद लेने 18-होल का गोल्फ कोर्स भी है. कैसल में टेनिस कोर्ट और फिटनेस सुइट भी है.
ट्रेगेन कैसल रिसॉर्ट कॉर्नवाल का सबसे बड़ा और सबसे भव्य होटल माना जाता है. यह बहुत बड़ी जगह में फैला है. इसमें 98 कमरे और 55 अपार्टमेंट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन की प्रायवेसी के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं.
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत जी7 में शामिल अन्य देशों के नेता इंग्लैंड के कॉर्नवाल में जिस ट्रेगेना कैसल रिसॉर्ट में ठहरेंगे, उसका एक रात का किराया 280 डॉलर है. यह उस कैरिस बे होटल से करीब ही है, जहां यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
इस कैसल में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 'वेस्ट विंग' में रहेंगे, जहां उनकी प्रायवेसी के लिए स्टील से घेरा बनाया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़