Hindu Temple In UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं.. मां भारती का पुजारी, 140 करोड़ लोग मेरे आराध्य देव हैं. परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है.
Trending Photos
PM Narendra Modi In Abu Dhabi: यूएई स्थित अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा. मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है. इतना ही नहीं उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान के लिए तालियां बजाकर अभिवादन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं मंदिर का पुजारी बनने की योग्यता रखता हूं या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन एक बात जरूर कहता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी जरूर हूं और मेरा हर पल उन्हें समर्पित है. अबू धाबी में PM मोदी की इस बात पर नारे लगने लगे और वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.
असल में पीएम मोदी ने यह अपने संबोधन के दौरान कहा है. उन्होंने कहा कि मैं.. मां भारती का पुजारी, 140 करोड़ लोग मेरे आराध्य देव हैं. परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. पीएम ने यह भी कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है.
'मंदिर सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक'
उन्होंने कहा कि यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा... मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है. मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालू आएंगे, इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा... मैं इसके लिए UAE सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं. UAE ने एक सुनहरा अध्याय लिखा है. मंदिर के उद्घाटन में वर्षों की कड़ी मेहनत है और कई लोगों के सपने मंदिर से जुड़े हैं. स्वामीनारायण का आशीर्वाद भी जुड़ा है.
आस्था और संस्कृति के लिए भी अमृतकाल का समय
पीएम ने कहा कि ये समय भारत के अमृतकाल का समय है. ये हमारी आस्था और संस्कृति के लिए भी अमृतकाल का समय है. अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है. रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं. पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है. अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया है. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबु धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.
ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है. ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है. ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है. इसमें भारत और UAE के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब है. मैं पूरे भारत और विश्व भर में रहने वाले करोड़ों भारतवंशियों की ओर से प्रेसिडेंट His Highness शेख मोहम्मद को और UAE सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.
UAE की पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय
मैं UAE के लोगों का भी उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. अब तक जो UAE बुर्ज खलीफ़ा, फ्यूचर म्यूज़ियम, शेख जायद मस्जिद और दूसरी हाइटेक बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता था, अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और People To People Connect भी बढ़ेगा.
'इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद'
आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है. पर्व माँ सरस्वती का पर्व है. माँ सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी. मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा. ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा. इस पल के पीछे वर्षों की मेहनत लगी है. इसमें वर्षों पुराना सपना जुड़ा है. इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा है.
आज प्रमुख स्वामी जी जिस दिव्य लोक में होंगे, उनकी आत्मा जहां होगी, वहां प्रसन्नता का अनुभव कर रही होगी. आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज अबु धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है. बता दें कि अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान को सम्मानित किया गया.