Russia-Ukraine War: इंटरनेट की वायर काट देंगे पुतिन! यहां दिखा रूस का 'जासूस जहाज', सहमा ब्रिटेन
Advertisement
trendingNow11406174

Russia-Ukraine War: इंटरनेट की वायर काट देंगे पुतिन! यहां दिखा रूस का 'जासूस जहाज', सहमा ब्रिटेन

Russian Spy Ship: रूस (Russia) ने ब्रिटेन (Britain) की टेंशन बढ़ा दी है. रूस का जासूसी जहाज ब्रिटेन के पास दिखाई दिया है. रॉयल नेवी ने रूस के जासूसी जहाज को ट्रैक किया है.

पुतिन की चाल से सहमा ब्रिटेन.

UK World Wide Web: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. पश्चिमी देशों से भी रूस की तनातनी चल रही है. इस बीच, ब्रिटेन को डर सता रहा है रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इंटरनेट ठप कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रिटेन की रॉयल नेवी (Royal Navy) ने रूस के एक जासूसी जहाज को ब्रिटेन के पास समुद्र में ट्रैक किया है. ब्रिटेन को डर है कि रूस समुद्र के अंदर वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) को काट सकता है यानी इंटरनेट के लिए जो केबल समुद्र में बिछाई गई हैं रूस उनके ऊपर हमला कर सकता है. आज के जमाने अधिकतर काम इंटरनेट से ही होते हैं, ऐसे में ब्रिटेन की चिंता बढ़ गई है.

रूसी जहाज ने बदला अपना रास्ता

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी जहाज Akademik Boris Petrov 17 अक्टूबर को Kaliningrad बंदरगाह से साउथ अटलांटिक के लिए चला था. इसे इंग्लिश चैनल से होकर गुजरना था. हालांकि, 21 अक्टूबर को यह जानकारी मिली कि अब रूसी जहाज ने अपना रास्ता बदल दिया है. आने वाले दिनों में उसके स्कॉटिश द्वीपों को पार करने की उम्मीद है क्योंकि उत्तरी सागर में नॉर्वेजियन तेल क्षेत्रों को पार करते समय यह काफी धीमा हो गया.

रूस ने बढ़ाई ब्रिटेन की टेंशन

नेविगेशन डेटा के अनुसार, रूसी जहाज को फस्लेन नेवल बेस से गुजरने के लिए तैनात किया गया था. इसके बाद यह आयरलैंड के उत्तर-पश्चिम के ऊपर से गुजरेगा, जहां ट्रान्साटलांटिक केबलों की सीरीज का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है. ब्रिटेन का आशंका है कि इन केबलों पर हमला हो सकता है.

रूस पर कई प्रतिबंध लगा चुके हैं पश्चिमी देश

गौरतलब है कि यूक्रेन पर हमला करने के लिए ब्रिटेन समेत पश्चिमी देश रूस की निंदा कर रहे हैं. पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. रूस की तरफ से भी पश्चिमी देशों को अंजाम भुगतने की धमकी दी जा चुकी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news