उत्तर कोरिया के 'तानाशाह' किम जोंग की मौत की अफवाह! दक्षिण कोरिया की तरफ से आया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1673096

उत्तर कोरिया के 'तानाशाह' किम जोंग की मौत की अफवाह! दक्षिण कोरिया की तरफ से आया रिएक्शन

किम के बीमार होने की बातें तब सामने आईं जब उन्होंने 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम के दादा किम इल-सुंग की जयंती में शामिल नहीं हुए और उसके बाद शुक्रवार को सेना दिवस समारोह में भी दिखाई नहीं दिए.

अगर किम जोंग उन की मौत की अफवाहें सच हैं तो बहन होंगी अगली तानाशाह

नई दिल्ली: हाल ही में उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-Un) के बीमार होने के बारे में खबरें सामने आ रही थीं. इसी बीच किम की मौत की अफवाह भी उड़ी, जिसपर उत्तर कोरिया की तरफ से कोई बयान तो नहीं आया, लेकिन दक्षिण कोरिया (South Africa) ने किम की मौत की खबर को झूठ और अफवाह बताया. दक्षिण कोरिया लगातार किम की गंभीर हालत से जुड़ी अफवाहों का खंडन कर रहा है. अब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की फॉरेन पॉलिसी अडवाइजर चुंग-इन मून का कहना है कि 'किम जोंग उन जिंदा हैं और स्वस्थ हैं.'

  1. किम जोंग उन की मौत की अफवाहें तेज
  2. उत्तर कोरिया की तरफ से फिर कहा गया कि जिंदा हैं किम
  3. अगर अफवाहें सच हैं तो बहन होंगी अगली तानाशाह

ये भी पढ़ें: तानाशाह किम जोन उन की बीमारी के बीच नॉर्थ कोरिया ने सीमा पर फौजी गतिविधियां बढ़ाईं

रिपोर्ट के मुताबिक, मून ने कहा, 'किम को लेकर हमारी सरकार का रुख कायम है. किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ्य हैं. वह 13 अप्रैल से ही देश के वोनसन इलाके में रह रहे हैं.' 

किम के बीमार होने की बातें तब सामने आईं जब उन्होंने 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम के दादा किम इल-सुंग की जयंती में शामिल नहीं हुए और उसके बाद शुक्रवार को सेना दिवस समारोह में भी दिखाई नहीं दिए.

इन अफवाहों के साथ, दुनिया अब ये सोच रही है कि उत्तर कोरिया पर अब कौन शासन करेगा. विशेषज्ञों और विश्लेषकों का मानना ​​है कि उनकी बहन, किम यो-जोंग उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह बनेंगी.

किम यो-जोंग पिछले कुछ वर्षों से सुर्खियों में हैं क्योंकि वो सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की शक्तिशाली सेंट्रल कमेटी के उपाध्यक्ष रही हैं, लेकिन अनौपचारिक रूप से अपने भाई के प्रमुख के रूप में कार्य कर रही थीं.

ये भी पढ़ें: उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग की 'नाजुक हालत' पर आया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रिएक्शन

माना जाता है कि किम 31 साल की हैं और पार्टी के कामकाज को वही नियंत्रित करती हैं. और इसलिए, उम्मीद की जा रही है कि वही अपने 36 वर्षीय भाई जिनकी खराब स्वास्थ्य के चलते मौत होना बताया जा रहा है, उनकी जगह लेंगीं.

कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनीफिकेशन के चो हान-बम ने कहा, 'किम यो जोंग फिलहाल संगठन और मार्गदर्शन विभाग, न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा को संभालेंगी.'

जबकि यह अनुमान लगाया जाता है कि किम के तीन बच्चे हैं और सबसे छोटा 2017 में पैदा हुआ था. लेकिन इसके कोई सबूत नहीं हैं. लेकिन अगर अफवाहें सच हैं तो भी सबसे बड़ा बेटा 18 साल की उम्र तक देश की सत्ता नहीं संभाल सकता. 

सियोल में एशियन इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज के रिसर्च फेलो गो मायोंग-ह्यून ने मीडिया को बताया कि, 'संभावना नहीं है कि किम यो जोंग सत्ता संभालें, लेकिन वो बच्चों के बड़े होने तक वो देखभाल करने वाले के तौर पर सत्ता हाथ में रख सकती हैं और बड़े भाई किम जोंग चोल कुछ समय मदद के लिए वापस आ सकते हैं.'

ये भी देखें...

Trending news