Ramadan 2024 Date in India: सऊदी अरब में रविवार को इस्लाम के पवित्र महीने रजमान का चांद नजर आ गया. इसी के साथ पश्चिम एशिया के कई देशों में सोमवार को पहला रोजा (व्रत) रखा जाएगा.
Trending Photos
Ramadan 2024 Date in India: सऊदी अरब में रविवार को इस्लाम के पवित्र महीने रजमान का चांद नजर आ गया. इसी के साथ पश्चिम एशिया के कई देशों में सोमवार को पहला रोजा (व्रत) रखा जाएगा. सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने खबर दी है कि अधिकारियों ने चांद देख लिया है.
रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक कुछ खाते पीते नहीं हैं. वे इस दौरान इबादत करते हैं और कुरान का पाठ करते हैं, साथ ही दान करते हैं.
गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल की जंग की वजह से पश्चिम एशिया में बढ़े हुए तनाव के बीच इस बार रमजान का महीना आ रहा है. सऊदी अरब में अधिकारी लोगों से रविवार की शाम को आसमान में चांद देखने की अपील कर रहे थे.
हालांकि दक्षिण और पूर्वी एशिया के कई देशों में आम तौर पर रज़मान का महीना सऊदी अरब से एक दिन बाद शुरू होता है यानी इन देशों में मंगलवार से पवित्र महीने का आगाज़ होगा.