UK: इस ग्वालिन के हैं लाखों दीवाने, बिकिनी में करती है डेरी का सारा काम
topStories1hindi1634810

UK: इस ग्वालिन के हैं लाखों दीवाने, बिकिनी में करती है डेरी का सारा काम

Lady farmer viral story: इंटरनेट की दुनिया में एक लेडी डेयरी फार्मर की जमकर चर्चा हो रही है. ये महिला काम करती है दूध के चट्टे में, लेकिन उसका ड्रेसिंग सेंस ऐसा है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे. दरअसल, वो बिकिनी पहन कर गायों का दूध निकालती है और डेयरी का सारा काम उसी ड्रेस में करती है.

UK: इस ग्वालिन के हैं लाखों दीवाने, बिकिनी में करती है डेरी का सारा काम

Farm girl works in bikini: मेहनत और इमानदारी से किया जाने वाला कोई भी काम छोटा नहीं होता. इसलिए काम करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए. हालांकि तरक्की में टैलेंट और आइडिया का अहम रोल होता है. क्योंकि अगर टैलेंट है तो आप कोई भी काम करके अच्छा-खासा मुनाफ़ा कमाते हुए नया बिजनेस खड़ा कर सकते है. यहां बात डेरी में काम करने वाली एक ग्वालिन की जो किसी सुपर मॉडल से कम नहीं है. वो डेयरी का सारा काम जैसे दूध निकालना, गोबर उठाना सबकुछ बिकनी में करती है. यही वजह है कि रोज सुबह यहां दूध लेने आने वालों की लंबी कतार लग जाती है.


लाइव टीवी

Trending news