Putin Gift to Kim Jong Un: रूस और उत्तर कोरिया के बीच इस समय दोस्ती मजबूत बनाने का दौर चल रहा है. रूसी राष्ट्रपति उत्तर कोरियाई लीडर किम जोंग उन को तोहफे भेज रहे हैं.
Trending Photos
Putin and Kim Jong Un: रूस उत्तर कोरिया के साथ दोस्ती मजबूत करने के लिए पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है. इस बार दोस्ती बढ़ाने के लिए जानवरों को जरिया बनाया गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के चीफ किम जोंग उन को तोहफे भेजे हैं. तोहफे भी ऐसे-वैसे नहीं बल्कि गिफ्ट के तौर पर शेर भेजा है. साथ ही भालू, बत्तख समेत कई जानवर उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में भेजे हैं.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल
रूस- उत्तर कोरिया की एनिमल पॉलिटिक्स
रूसी सरकार ने 1 अफ्रीकी शेर और 2 भूरे भालू समेत 70 से ज्यादा जानवर मॉस्को के चिड़ियाघर से उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के एक चिड़ियाघर में स्थानांतरित किए हैं. यानी कि रूस के जानवर अब उत्तर कोरियाई जू की शान बढ़ाएंगे. इस मामले में रूसी सरकार ने कहा है, ये जानवर "(रूसी राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन की ओर से कोरियाई लोगों के लिए एक उपहार थे".
यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने
विमान से उत्तर कोरिया पहुंचे जानवर
रूस के प्राकृतिक संसाधन मंत्री अलेक्जेंडर कोजलोव ने खुद जानवरों की शिफ्टिंग की निगरानी की. इन जानवरों को मॉस्को चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों के साथ विमान द्वारा प्योंगयांग सेंट्रल चिड़ियाघर ले जाया गया.
इस मामले पर उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए ने गुरुवार को कहा कि उसे पुतिन की ओर से उपहार के रूप में दुर्लभ जानवर मिले हैं.
यह भी पढ़ें: कितनी घातक हैं स्टॉर्म शैडो मिसाइलें? यूक्रेन ने पहली बार रूस पर दागीं तो मच गया तहलका
अप्रैल में भी भेजे थे चील, तोते समेत कई पक्षी
इससे पहले अप्रैल में रूस ने प्योंगयांग सेंट्रल चिड़ियाघर को चील, क्रेन और तोते सहित कई पक्षी दान किए थे. जून में पुतिन के देश का दौरा करने और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ एक संधि करने के बाद से प्योंगयांग और मॉस्को के बीच घनिष्ठ संबंध बन गए हैं. इस यात्रा में किम ने पुतिन को स्थानीय नस्ल के पुंगसन कुत्तों की एक जोड़ी उपहार में दी थी.