Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन को रूसी हमले से बचाने की आखिरी कोशिश! इस पावरफुल नेता ने पुतिन को किया फोन
Advertisement
trendingNow11103615

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन को रूसी हमले से बचाने की आखिरी कोशिश! इस पावरफुल नेता ने पुतिन को किया फोन

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच गहराते युद्ध (Russia Ukraine Conflict) के बादलों के बीच दोनों देशों में बीच-बचाव की कोशिशें भी जारी हैं. दुनिया के एक पावरफुल लीडर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करके युद्ध टालने की कोशिश की. 

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन को रूसी हमले से बचाने की आखिरी कोशिश! इस पावरफुल नेता ने पुतिन को किया फोन

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच गहराते युद्ध (Russia Ukraine Conflict) के बादलों के बीच दोनों देशों में बीच-बचाव की कोशिशें भी जारी हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को कॉल करके संघर्ष टालने के उपायों पर बातचीत की. 

  1. मैक्रों और पुतिन की 105 मिनट तक बातचीत
  2. रूस के एक्शन का जवाब नहीं देंगे- यूक्रेन
  3. 2 हफ्ते पहले पुतिन से जाकर मिले थे मैक्रों

मैक्रों और पुतिन की 105 मिनट तक बातचीत

इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) को कॉल कर करीब 105 मिनट यानी डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक बात की. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच तनाव को खत्म करने के प्रयासों के बारे में चर्चा की. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने बाद में बयान जारी कर बताया कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को रोकने की यह मैकोन की फाइनल कोशिश थी. 

पुतिन से चर्चा के बाद मैक्रों (Emmanuel Macron) ने यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को कॉल किया और उन्हें रूस से हुई चर्चा के बारे में बताया. मैक्रों ने हालात को गंभीर बताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने को कहा. 

रूस के एक्शन का जवाब नहीं देंगे- यूक्रेन

इमैन्युअल मैक्रों (Emmanuel Macron) से बातचीत में यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ने कहा कि बॉर्डर पर रूस जो भी कर रहा है, उसका वे जवाब नहीं देंगे. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि वे मॉस्को के साथ किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं और अपनी ओर से तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते. 

'यूक्रेन पर हमले की तैयार कर रहा रूस'

बताते चलें कि अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देश रूस पर यूक्रेन के खिलाफ सैन्य तनाव बढ़ाने का लगातार आरोप लगा रहे हैं. अमेरिका का दावा है कि रूस ने यूक्रेन के तीन ओर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिकों के साथ घेराबंदी की हुई है और वह कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. वहीं रूस इस तरह की बातों को कयासबाजी करार दे रहा है. 

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine Conflict: क्या यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक की तैयारी कर रहा रूस? सामने आए ये 5 बड़े संकेत

2 हफ्ते पहले पुतिन से जाकर मिले थे मैकोन

तनाव के इस दौर में फ्रांस की भूमिका अहम बनकर उभरी है. बयानबाजी के उलट फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) रूस-यूक्रेन के बीच कोई रास्ता निकालने की कोशिश करते दिखे हैं. इसी सिलसिले में करीब दो हफ्ते पहले मैक्रों अचानक रूस और यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने पुतिन (Vladimir Putin) से आमने-सामने की मुलाकात कर तनाव घटाने पर बातचीत की. इसके बाद वे यूक्रेन पहुंचे और वहां पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से हालात पर चर्चा की. 

LIVE TV

Trending news