Watch: 9000 कमरे, यूनिवर्सिटी, म्यूजियम और क्या-क्या? सऊदी अरब में बनेगी 400 मीटर ऊंची ये इमारत
Advertisement
trendingNow11580156

Watch: 9000 कमरे, यूनिवर्सिटी, म्यूजियम और क्या-क्या? सऊदी अरब में बनेगी 400 मीटर ऊंची ये इमारत

Saudi Arabia Announces Next Mega Project: नए मुरब्बा में 2.5 करोड़ वर्ग किलोमीटर से अधिक का फर्श एरिया, 104,000 आवासीय यूनिट्स, 9,000 होटल के कमरे, 980,000 वर्ग मीटर का रिटेल स्पेस, 1.4 मिलियन वर्ग मीटर का ऑफिस स्पेस, 620,000 वर्ग मीटर का आराम फरमाने के लिए स्पेस और 1.8 मिलियन वर्ग मीटर का कम्युनिटी क्षेत्र होगा.

 

Watch: 9000 कमरे, यूनिवर्सिटी, म्यूजियम और क्या-क्या? सऊदी अरब में बनेगी 400 मीटर ऊंची ये इमारत

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के साथ-साथ अब एक नायाब बिल्डिंग बनाने की भी तैयारी है. इस बिल्डिंग का नाम न्यू मुरब्बा रखा गया है. इस बिल्डिंग में दुनिया भर की लगभग सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इसे मुकाब के नाम से भी जाना जाएगा. सऊदी अरब सरकार की तरफ से बदलाव के बाद दिखने वाले शहर का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि आने वाले टाइम में यहां डाइनिंग, रेसिडेंशियल, रिटेल, एंटरटेनमेंट और हॉस्पीटेलिटी समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ये पूरी बिल्डिंग घन के आकार में होगी जिसकी लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई 400 मीटर होगी. ये न्यूयॉर्क में मौजूद एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से 20 गुना बड़ा होगा.

सऊदी अरब सरकार के प्लान के मुताबिक, इसमें एक म्यूजियम, एक टेक्नोलॉजी और डिजाइन यूनिवर्सिटी, एक बहुउद्देशीय थिएटर और 80 से अधिक मनोरंजन और सांस्कृतिक स्थल शामिल होंगे. इसकी एक झलक वीडियो में देखा जा सकता है.

 

नए मुरब्बा में 2.5 करोड़ वर्ग किलोमीटर से अधिक का फर्श एरिया, 104,000 आवासीय यूनिट्स, 9,000 होटल के कमरे, 980,000 वर्ग मीटर का रिटेल स्पेस, 1.4 मिलियन वर्ग मीटर का ऑफिस स्पेस, 620,000 वर्ग मीटर का आराम फरमाने के लिए स्पेस और 1.8 मिलियन वर्ग मीटर का कम्युनिटी क्षेत्र होगा.

संरचना की अपना ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा और एयरपोर्ट से मात्र 20 मिनट की दूरी होगी. परियोजना के बारे में बात करते हुए, फ्यूचरिज्म ने कहा कि इस बिल्डिंग का निर्माण 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बनाने के ऐलान के महज एक साल के अंदर इस इमारत की घोषणा की गई है, ताकि 9 मिलियन लोगों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण पहले से ही चल रहा है.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news