सऊदी अरब: ‘एमबीएस’ ने बदल कर रख दी है इस देश की तस्वीर
topStories1hindi499816

सऊदी अरब: ‘एमबीएस’ ने बदल कर रख दी है इस देश की तस्वीर

प्रमुख तेल उत्पादक देश होने के नाते सऊदी अरब दुनिया भर की राजनीति को प्रभावित करता है. 

सऊदी अरब: ‘एमबीएस’ ने बदल कर रख दी है इस देश की तस्वीर

नई दिल्ली: सऊदी अरब मध्य एशिया का एक अहम देश है. इस देश का मध्य एशिया के इतिहास और वर्तमान राजनीति में खासा दखल और प्रभाव रहा है. यही वजह है कि जब भी अमेरिका जैसा देश इस क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ाने की कोशिश करता है, तब वह सऊदी अरब पर विशेष ध्यान देता है और उसकी मध्य एशिया की नीति उसी मुताबिक निर्धारित होती हैं. सऊदी अरब आज दुनिया का सबसे बड़े कच्चे तेल का उत्पादक देशों में से एक है. ओपेक देशों के समूह में यह सबसे ज्यादा प्राकृतिक तेल का उत्पादन करने वाला देश है. इसके अलावा इस्लाम का उदय भी इसी देश में हुआ था. और दुनिया भर के इस्लाम मानने वाले लोगों के प्रमुख तीर्थ स्थल, मक्का और मदीना इसी देश में हैं. 


लाइव टीवी

Trending news