नौकरानियों के लिए जेल था Saudi Prince का घर, हर रोज मिलती थी प्रताड़ना; मुंह पर थूकते थे राजकुमार के बच्चे
Advertisement
trendingNow1938200

नौकरानियों के लिए जेल था Saudi Prince का घर, हर रोज मिलती थी प्रताड़ना; मुंह पर थूकते थे राजकुमार के बच्चे

सऊदी अरब के प्रिंस फैसल बिन तुर्की बिन अब्दुल्ला अल सऊद पर मानव तस्करी के आरोप लगे हैं. फ्रांस (France) ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. प्रिंस की सात नौकरानियों का कहना है कि उन्हें हर रोज प्रताड़ित किया जाता था. प्रिंस के बच्चों को उनके चेहरे पर थूकने की इजाजत थी. 

फोटो: द सन

पेरिस: नौकरानियों (Maids) के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करने के मामले में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के राजकुमार के खिलाफ फ्रांस में जांच शुरू हो गई है. सऊदी प्रिंस (Saudi Prince) पर आरोप है कि उन्‍होंने अपनी 7 नौकरानियों के साथ गुलामों से भी बदतर व्यवहार किया. उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा गया और बचा हुआ खाना द‍िया. इतना ही नहीं, एक महीने तक 24 घंटे काम करने के बावजूद वेतन के तौर पर उन्हें केवल 300 यूरो दिए गए, जो पेरिस के ल‍िहाज से बहुत कम है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि प्रिंस के बच्चे भी नौकरानियों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करते थे. 

  1. पेरिस में है सऊदी प्रिंस का घर
  2. किसी तरह भाग निकली थीं महिलाएं
  3. मानव तस्करी का मामला दर्ज

Kids के रोने पर मिलती थी सजा 

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के राजकुमार (Saudi Prince) का पेरिस के बाहर एक अपार्टमेंट है, जहां 7 नौकरानियों को गुलाम की तरह रखा जाता था. इतना ही नहीं प्रिंस के बच्चे नौकरानियों के चेहरे पर थूकते थे और जब कभी कोई बच्चा रोता था तो उसकी सजा नौकरानियों को दी जाती थी. 38 से 51 साल के बीच की इन महिलाओं ने किसी तरह प्रिंस फैसल बिन तुर्की बिन अब्दुल्ला अल सऊद (Prince Faisal Bin Turki Bin Abdullah Al Saud) के चंगुल से निकलकर अक्‍टूबर 2019 में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर सऊदी प्रिंस के खिलाफ मानव तस्‍करी (Human Trafficking) के मामले में जांच शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें -Imran Khan के राज में अपराधी बेखौफ: घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकत, उतरवाए कपड़े; PM पर फूटा गुस्सा

जमीन पर सोने को किया जाता था मजबूर

VIDEO-

रिपोर्ट के अनुसार, नौकरानियों को तब तक सोने जागे रहना पड़ता था, जब तक कि प्रिंस कपल सोने नहीं चला जाए. नौकरानियों के साथ यह गुलामों जैसा व्‍यहार पेरिस के पास स्थित घर में 2008, 2013 और 2015 में हुआ था. आरोप है कि कुछ कर्मचारियों को जमीन पर सोने के लिए बाध्‍य किया जाता था. प्रिंस के चार बच्‍चों की देखरेख करते हुए महिलाओं को यह डर रहता था कि यदि कोई बच्चा रो गया तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. 

France से बाहर हैं Prince

नौकरानियों ने जांच एजेंसी को बताया कि उन्‍हें अक्सर प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी. उन्‍हें दिन-रात काम करना पड़ता और आराम करने का मौका भी नहीं मिलता था. नौकरानियों ने कहा कि उन्‍हें घर में बचा हुआ खाना दिया जाता था. कई बार तो उन्‍हें भूखे रहना पड़ता था. जब सऊदी प्रिंस पेरिस शहर घूमने गए थे, तब ये नौकरानियां उनके घर से फरार हो गईं थीं. आरोपी प्रिंस इस समय फ्रांस के बाहर हैं, इसलिए उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है. वहीं, पेरिस स्थित सऊदी अरब के दूतावास ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. 

 

Trending news