बच्चों को कार से जबरन निकाला बाहर, अंदर बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाने लगी महिला
Advertisement
trendingNow11052670

बच्चों को कार से जबरन निकाला बाहर, अंदर बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाने लगी महिला

चश्मदीदों ने बताया कि कि कार के बाहर खड़े बच्चे परेशान थे और अंदर जाने की गुहार लगा रहे थे. लेकिन बेशर्म महिला ने कार का दरवाजे अंदर से लॉक कर रखे थे ताकि कोई उन्हें डिस्टर्ब न कर सके.

महिला ने पार की बेशर्मी की हदें (Credit: Newsflash)

नई दिल्ली: हर मां-बाप अपने बच्चों की फिक्र खुद से भी ज्यादा करते हैं और उन्हें थोड़ी देर के लिए भी परेशानी में नहीं देखना चाहते. लेकिन एक बेशर्म महिला ने सारी हदें पार करते हुए अपने दो मासूम बच्चों को प्रताड़ित करने का का काम किया है. यह महिला पार्क में गाड़ी खड़ी कर अंदर संबंध बना रही थी जबकि अपने बच्चों को जबरन कार से बाहर कर दिया. 

  1. महिला ने खुलेआम की बेशर्म हरकत
  2. बच्चों को कार से निकाल दिया बाहर
  3. बैक सीट पर बॉयफ्रेंड संग बनाए संबंध

कार में संबंध बना रहा था कपल

घटना अर्जेंटीना के ला प्लाटा की है, जहां के पेरयरा इलाओला पार्क में इस घटना को अंजाम दिया गया. 'द सन' की खबर के मुताबिक महिला पर आरोप है कि उसनें अपने दोनों बच्चों को जबरदस्ती कार से नीचे उतार दिया और फिर अंदर बैक सीट पर बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगी. पार्क में आने-जाने वाले चश्मदीदों ने जब यह वाकया देखा तो हैरान रह गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के बाहर खड़े बच्चे परेशान थे और अंदर जाने की गुहार लगा रहे थे. लेकिन बेशर्म महिला ने कार का दरवाजे अंदर से लॉक कर रखे थे ताकि कोई उन्हें डिस्टर्ब न कर सके. महिला की बेटी कार के ग्लास की पीटती दिख रही है ताकि किसी तरह दरवाजा खुल जाए जबकि उसका छोटा भाई शीशे तक भी नहीं पहुंच पा रहा है.   

पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार

बच्चों की उम्र 5 और दो साल बताई जा रही है. साथ ही महिला जिस शख्स के साथ कार में इंटीमेट थी वह इन बच्चों का पिता भी नहीं है. यानी पार्क में खुलेआम महिला किसी गैर मर्द के साथ संबंध बना रही थी. जब काफी देर तक परेशान बच्चे कार के बाहर खड़े रहे तो किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी.

ये भी पढ़ें: पार्क में बैठी थी 3 साल की बच्ची, 5 कुत्तों ने नोचकर मार डाला; कुछ न कर सके मां-बाप

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कपल को हिरासत में ले लिया और तब जाकर खुलासा हुआ कि मर्द उस महिला का पति नहीं है बल्कि वह उससे कुछ दिन पहले ही मिली थी. ऐसी बड़ी लापरवाही के लिए दोनों पर गंभीर आरोप लगाने की तैयारी चल रही है.

'महिला की गलती ज्यादा' 

अभियोजक ग्रैबिएला मातेओ ने बताया कि पुरुष से ज्यादा उस महिला की गलती है जो इन बच्चों की मां है. साथ ही वकील ने कहा कि कपल पर बच्चों के साथ यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप तक लगाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर में रखा गया है और जल्द ही इस मामले में आरोप तय किए जाएंगे. 

LIVE TV

Trending news