ओमिक्रॉन की वजह से आने वाला है कोरोना का 'तूफान', WHO ने जारी की चेतावनी
Advertisement
trendingNow11052948

ओमिक्रॉन की वजह से आने वाला है कोरोना का 'तूफान', WHO ने जारी की चेतावनी

डब्ल्यूएचओ (WHO) के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं, जिसकी वजह से पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

वियना: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक भारत के 14 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंच चुका है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी की है और यूरोपीय देशों की सरकारों को ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से पूरे यूरोपीय महाद्वीप में कोविड-19 के मामलों में 'महत्वपूर्ण वृद्धि' के लिए तैयार रहने को कहा है. बता दें कि ओमिक्रॉन पहले ही कई यूरोपीय देशों में हावी हो चुका है.

  1. यूरोप में आने वाला है कोरोना का तूफान?
  2. ओमिक्रॉन को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी
  3. तेजी से बढ़ सकती है अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या

यूरोप में आने वाला है कोरोना का तूफान?

डब्ल्यूएचओ (WHO) के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं.' क्लूज ने कहा, 'कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी.'

38 यूरोपीय देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

हैंस क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है, जबकि कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में पहले ही हावी हो चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं. हालांकि इन मामलों में कोविड-19 के सभी वैरिएंट के संक्रमण के मामले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन का कहर जारी! यहां सरकार ने लगाया लॉकडाउन, पीएम ने की घोषणा

तेजी से बढ़ सकती है अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या

डॉक्टर हैंस क्लूज ने कहा कि पिछले साल इसी अवधि की तुलना में यूरोपीय देशों में इस साल नए मामले 40 प्रतिशत तेजी से सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 (Covid-19) मामलों की बढ़ती तादाद के परिणामस्वरूप और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है.'

डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन

बता दें कि इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडनॉम (Tedros Adhanom) ने ओमिक्रॉन को लेकर आगाह किया था और कहा था कि अब हमारे पास पुख़्ता सबूत हैं कि ओमिक्रॉन, डेल्टा के मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा था, 'अब कठिन फैसले लेने होंगे और जिंदगी को खतरे में डालने से बेहतर है कि कुछ मामलों में समारोह के आयोजनों को रद्द किया जाए या तारीख आगे बढ़ाई जाए.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

लाइव टीवी

Trending news