Trending Photos
South Africa Shootout: साउथ अफ्रीका के सोवेटो टाउनशिप में जोहान्सबर्ग के पास एक बार में गोलीबारी हो गई. इस शूटिंग में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस लेफ्टिनेंट इलियास मावेला ने बताया कि ये गोलीबारी बीती रात हुई करीब 12.30 बजे हुई.
मौके पर हो गई 12 की मौत
पुलिस लेफ्टिनेंट ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. मावेला ने कहा कि 11 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में दो की और मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई.
#BREAKING 14 dead after bar shootout in https://t.co/Ub898AU3Jp's Soweto: police pic.twitter.com/k30srTHZ56
— AFP News Agency (@AFP) July 10, 2022
हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक, जहां हमला हुआ वो बार वेटो के ऑरलैंडो जिले में है. ये जोहान्सबर्ग की सबसे बड़ी बस्ती है. हमलावर आधी रात को बार में घुसा और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा. बताया जा रहा है कि हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गया. इस हमले में घायल 9 लोगों का इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस लेफ्टिनेंट इलियास मावेला ने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि लोग बार में मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान वहां हमलावर पहुंच गया और गोलीबारी करने लगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV