नॉर्थ कोरिया ने पड़ोसी देश के अधिकारी को तेल में डुबोकर मार डाला, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1753803

नॉर्थ कोरिया ने पड़ोसी देश के अधिकारी को तेल में डुबोकर मार डाला, जानें वजह

कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप को रोकने के लिए अधिकारी के शरीर को उत्‍तर कोरियाई अधिकारियों ने पहले तेल में डुबोया और फिर आग के हवाले कर दिया था. 

नॉर्थ कोरिया ने पड़ोसी देश के अधिकारी को तेल में डुबोकर मार डाला, जानें वजह

सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति मून जे-इन (Moon Jae-in) ने गुरुवार को कहा है कि उत्‍तर कोरिया (North Korea) द्वारा दक्षिण कोरिया के अधिकारी की हत्या करना 'चौंकाने वाली' और 'अप्रिय' घटना थी.

  1. दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री ने अधिकारी की हत्‍या पर की टिप्‍पणी
  2. मांगा स्‍पष्‍टीकरण और कहा- अप्रिय घटना है
  3. अब North Korean नहीं दे रहा जबाव  

राष्ट्रपति की यह टिप्‍पणी उस दर्दनाक घटना को लेकर आई है, जिसमें उत्तर कोरियाई सैनिकों ने दक्षिण कोरिया के एक फिशरीज ऑफिसर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह अधिकारी इसी सप्ताह लापता हो गया था. कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप को रोकने के लिए अधिकारी के शरीर को उत्‍तर कोरियाई अधिकारियों ने पहले तेल में डुबोया और फिर आग के हवाले कर दिया था. 

ये भी पढ़े: अधिक सामान के साथ हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर, जल्द आने वाला है नया नियम

सेना ने कहा कि उसने बुधवार को सीमा पार उत्‍तर कोरिया को एक संदेश भेजा है और मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है, लेकिन इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

बता दें कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने पहले ही कोरोना वायरस फैलने की आशंकाओं को देखते हुए उत्तर कोरिया के कैसॉन्ग शहर से लगती सीमा को बंद कर दिया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि तीन साल पहले उत्‍तर कोरिया का एक व्‍यक्ति पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया चला गया था और फिर भागकर देश वापस आ गया था.

कथित तौर पर उत्तर कोरियाई अधिकारियों को देश में कोरोना वायरस के प्रवेश को रोकने के लिए शूट-टू-किल (Shoot-to-Kill ) ऑर्डर जारी किए गए हैं. उत्तर कोरिया ने वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जनवरी में ही चीन से लगी अपनी सीमा को बंद कर दिया था. 

ये भी देखें-

Trending news