सीरियाई राष्‍ट्रपति असद का 500 मीटर ऊपर से विमान क्रैश, भाग रहे थे देश छोड़कर
Advertisement
trendingNow12548967

सीरियाई राष्‍ट्रपति असद का 500 मीटर ऊपर से विमान क्रैश, भाग रहे थे देश छोड़कर

Bashar al-Assad Plane Crash: सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अली असद को ले रहा जा विमान क्रैश हो गया है. सूत्रों के अनुसार विमान 500 मीटर ऊपर से क्रैश हुआ, इससे पहले राडार से गायब हो गया था.

सीरियाई राष्‍ट्रपति असद का 500 मीटर ऊपर से विमान क्रैश, भाग रहे थे देश छोड़कर

Syrian Civil War: सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के बीच बड़ी खबर आ रही है. विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्‍जा जमा लिया है. इसी बीच देश छोड़कर भाग रहे राष्‍ट्रपति बशर अली असद का विमान क्रैश होने की खबरें आ रही हैं. असद का परिवार पहले ही देश छोड़कर भाग चुका था. इसके बाद राष्‍ट्रपति असद सीरिया से भाग रहे थे और हादसे में उनका विमान क्रैश हो गया. राष्‍ट्रपति का प्‍लेन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद राडार से गायब हो गया और फिर उसके बाद क्रैश हो गया.

यह भी पढ़ें: आग ने तबाह कर दिया था 900 साल पुराना मशहूर चर्च, आज उद्घाटन, Photo में देखें भव्‍यता

विपक्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सत्‍ता सौंपने के लिए तैयार

सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद गाजी अल जलाली ने कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सत्‍ता सौंपने के लिए तैयार हैं. जलाली ने कहा है, ''मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने हालांकि राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने संबंधी खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

बता दें कि विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्‍क पर कब्‍जा कर लिया है. विद्रोही राजधानी के अंदर तक घुस गए हैं और कई इलाकों से गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं. इसके साथ ही सीरिया में तख्‍तापलट की कोशिश की खबरें आने लगी थीं. इससे पहले उन्‍होंने होम्‍स, अलेप्‍पो समेत देश के कई प्रमुख शहरों पर कब्‍जा कर लिया था. विद्रोहियों ने इस दौरान जश्‍न भी मनाए. (इनपुट-एजेंसी)

 

Trending news