Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि तालिबान के आतंकी काबुल एयरपोर्ट में घुस (Taliban Entered Kabul Airport) गए हैं. तालिबान की 313 बदरी स्पेशल फोर्स यूनिट (313 Badri Special Forces Unit) ने काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री सेक्शन में एंट्री ले ली है. बता दें कि अब तक काबुल एयपोर्ट पर अमेरिकी सेना (US Military) का कब्जा था. काबुल एयरपोर्ट के जरिए ही पूरी दुनिया अफगानिस्तान से जुड़ी थी.
बता दें कि बीते बुधवार को काबुल एयरपोर्ट पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोग मारे गए थे. इन धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (IS-KP) ने ली थी.
तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीम ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री हिस्से में तीन महत्वपूर्ण स्थानों को अमेरिकियों ने खाली कर दिया और अब वो इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में हैं. अब एक छोटा सा हिस्सा ही अमेरिकियों के पास बचा है.
ये भी पढ़ें- काबुल हमले की दो थ्योरी आईं सामने, सवाल- हमले का मकसद क्या था?
यूएस सेंट्रल कमांड के हेड जनरल फ्रैंक मैंकेजी (Frank McKenzie) ने कहा कि सैनिकों को और ज्यादा अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. आशंका है कि ISIS और हमले कर सकता है. एयरपोर्ट को फिर से टारगेट किया जा सकता है. हालांकि अमेरिका ने तालिबान के काबुल एयरपोर्ट पर कब्जे के दावे को खारिज कर दिया है. पेंटागन के मुताबिक, तालिबान के पास एयरपोर्ट ऑपरेशंस का कोई चार्ज नहीं हैं.
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी (Jen Psaki) ने भी आशंका जताई कि काबुल में और धमाके हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी इस जमीन पर और जीना नहीं चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- ISI ने मौलाना मसूद अजहर की मुल्ला बरादर से कराई मुलाकात, कश्मीर पर मांगी मदद
आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है. अमेरिका ने तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को अलग-अलग गुट बताया है.
काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद अमेरिका में इसे लेकर काफी नाराजगी है. जिसके बाद अमेरिका ने आतंकवादी संगठन IS-KP से बदले का ऐलान कर दिया है. जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अपने दुश्मनों को तलाश करके जरूर खत्म करेगा.
LIVE TV