Trending Photos
काबुल: अफागानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) लगातार यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वह लोगों से कोई जोर जबरदस्ती नहीं करेगा. महिलाओं को इस्लाम के मुताबिक पूरे अवसर देने का वादा करने वाले तालिबान ने अपनी छवि सुधारने के लिए पहला अधिकारिक इंटरव्यू महिला एंकर को दिया है. अफगान महिला एंकर बेहेश्ता (Beheshta) ने तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल हक हम्माद (Abdul Haq Hammad) का इंटरव्यू लिया है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) के टीवी चैनल Tolo News पर महिला एंकर को दिए इंटरव्यू में तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल हक हम्माद (Abdul Haq Hammad) ने आगे की योजनाओं पर चर्चा की. अब्दुल हक हम्माद के साथ महिला एंकर की चर्चा में दावा किया कि तालिबान अफगानिस्तान में शांति बहाली की तरफ बढ़ेगा. दुबई स्थित अफगान-ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हम्माद ने कहा, 'उनके लिए लोगों का दिल और दिमाग जीतना और अंतरराष्ट्रीय लोगों को यह दिखाना महत्वपूर्ण है कि वे वैध हैं और उनके साथ कोई भी काम कर सकता है. साथ ही मीडिया को स्वतंत्रता देने का भी वादा किया.
TOLOnews and the Taliban making history again: Abdul Haq Hammad, senior Taliban rep, speaking to our (female) presenter Beheshta earlier this morning. Unthinkable two decades ago when they were last in charge @TOLOnews pic.twitter.com/XzREQ6ZJ1a
— Saad Mohseni (@saadmohseni) August 17, 2021
टोलो न्यूज चलाने वाले मोबी मीडिया ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साद मोहसेनी ने सुझाव दिया है कि तालिबान पश्चिमी सरकारों और मीडिया आउटलेट्स को देखकर अपने आगे के इरादे न बनाए. टोलो न्यूज की ये महिला एंकर काबुल की सड़कों पर रिपोर्टिंग करती भी देखी जा रही है. चैनल के सीईओ ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी बहादुर महिला पत्रकार काबुल में घूम रही है.'
यह भी पढ़ें: तालिबान के खतरे के बीच काबुल से कैसे एयरलिफ्ट हुए भारतीय, जानें इनसाइड स्टोरी
इस सबसे इतर ज्यादा संभावना इसी बात की है कि अफगानिस्तान में मीडिया को स्वतंत्रता नहीं मिलेगी. तालिबान उन पत्रकारों पर सख्त प्रतिबंध लगा सकता है, जो नए प्रशासन से कठिन सवाल पूछते हैं. फिलाहल टोलो न्यूज के CEO का कहना है, 'वे कुछ समय के लिए सरकार में रहने वाले हैं. अगर आप आलोचना करना शुरू कर दें तो क्या होगा? जब तक आप सरकार की आलोचना नहीं करते हैं, तब तक आप जो चाहें प्रसारित कर सकते हैं?'
LIVE TV