तंजानिया (Tanzania) में दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मागुफुली (John Magufuli) के पार्थिव शरीर के दर्शन के दौरान भगदड़ होने से 45 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना पिछले सप्ताह हुयी थी.
Trending Photos
नैरोबी: तंजानिया (Tanzania) में दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मागुफुली (John Magufuli) के पार्थिव शरीर के दर्शन के दौरान भगदड़ होने से 45 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना पिछले सप्ताह हुयी थी. भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान और अपनी नेतृत्व शैली को लेकर मागुफुली लोगों के एक तबके के बीच काफी लोकप्रिय थे. हालांकि विपक्षी नेताओं ने उनकी नीतियों और कोरोना वायरस महामारी को लेकर उनके रुख की आलोचना की थी.
उनका पार्थिव शरीर दार एस सलाम में एक स्टेडियम में रखा गया था. शहर के पुलिस प्रमुख लजारो मम्बोसा (Lazaro Mambosasa) ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की पार्थिव देह को देखने के लिए कुछ लोग एक दीवार पर चढ़ गए जो अचानक भरभरा कर ढह गई. जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गयी और इसमें इन लोगों की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- ISIS: आतंकियों की बर्बरता, होटल में ठहरे 50 लोगों के सिर कलम किए; अफ्रीकी शहर पर किया कब्जा
सरकार के अनुसार हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण मागुफुली का निधन हो गया. हालांकि विपक्षी नेताओं का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर पैदा हुयी जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हुयी.
LIVE TV