French fry Lover: घर की दीवार में 'अनारकली' की तरह चुनवाया फ्रेंच फ्राई पैकेट! 60 साल बाद निकला बाहर
Advertisement
trendingNow11165716

French fry Lover: घर की दीवार में 'अनारकली' की तरह चुनवाया फ्रेंच फ्राई पैकेट! 60 साल बाद निकला बाहर

French fry Lover: कितना अजीब है ना, जब कोई अपने घर का रेनोवेशन कराए और उसे दीवार में से 60 साल पुरानी फ्रेंच फाइज मिल जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ है क्रिस्टल लेक (Crystal Lake, Illinois) में रहने वाले रॉब (Rob) के साथ, जानिए ये मजेदार किस्सा...

French fry Lover: घर की दीवार में 'अनारकली' की तरह चुनवाया फ्रेंच फ्राई पैकेट! 60 साल बाद निकला बाहर

French fry Lover: भारतीय सिनेमा में एक सीन काफी पॉपुलर है, वह है सालों पुरानी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का अंतिम सीन, जिसमें अकबर अपने दरबार में नाचने वाली अनारकली को दीवान में चुनवा देते हैं. लेकिन कुछ ऐसा ही एक शख्स ने अपनी सबसे प्यारी चीज के साथ किया. ये चीज थी फ्रेंच फ्राइज, जो अब उसके बेटे के 60 साल बाद दीवार तोड़ने पर सामने आई है. जी हां! ये हैरान करने वाला वाकया क्रिस्टल लेक (Crystal Lake, Illinois) में रहने वाले रॉब (Rob) के साथ हुआ है. 

घर के रेनोवेशन में मिला सरप्राइज 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इलिनॉइस के क्रिस्टल लेक (Crystal Lake, Illinois) के निवासी रॉब (Rob) अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर को रेनोवेट करवा रहे थे. इस रेनोवेशन में उन्हें जो सामान मिला उसे लेकर वह काफी हैरान रह गए. रॉब ने रेडिट पर इस वाकये को शेयर किया है. रॉब ने न्यूजवीक से बातचीत में बताया कि वो अपने घर का किचेन और बाथरूम रेनोवेट करवा रहे थे. जब बाथरूम की दीवार से एक हिस्सा टूटा तो उसके अंदर उन्हें कपड़े का एक टुकड़ा (American man found mcdonalds meal inside wall) दिखा. इस टुकड़े को खींचा तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं था. 

इसे भी पढ़ें: Emotional News: 10 साल के बेटे का शव लेकर पिता ने चलाई 90 किमी तक बाइक! खबर पढ़कर निकलेंगे आंसू

60 साल से रखा था फ्रेंच फ्राई और उसका पैकेट

रॉब ने बताया कि कपड़े के अंदर उन्हें काफी पुराना मैकडॉनल्ड्स का पेपरबैग मिला जिसके अंदर फ्रेंच फ्राई मिले. ये फ्राइज पूरी तरह खराब हो चुके थे मगर उसमें से बदबू नहीं आ रही थी. शख्स ने अंदाजा लगाया कि वो पैकेट और फ्राई करीब 60 साल (60 year old Mcdonalds meal) पुराने होंगे. 

1959 में बना था घर

यूं दीवार के अंदर फ्राई को देख पूरा परिवार हैरान रह गया. रॉब की मानें तो उनका घर साल 1959 में बना था. इसलिए उन्होंने कहा कि शायद दीवार के अंदर पैकेट और फ्राई को घर के पहले मालिक ने ही डाला होगा. क्योंकि उस दौरान घर के पास मैकडॉनल्ड्स की दुकान थी. रिपोर्ट के अनुसार साल 1955 में पहला मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट उसी रोड पर आगे जाकर खुला था. 

LIVE TV

Trending news