ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के घरों से हो रही है सोने की जमकर चोरी
topStories1hindi509008

ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के घरों से हो रही है सोने की जमकर चोरी

सोने को शुभ मानने वाले भारतीयों अपनी परम्परा और संस्कृति का पालन करने के दौरान चोरी का शिकार हो रहे हैं.

ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के घरों से हो रही है सोने की जमकर चोरी

लंदन: ब्रिटेन में चोर भारतीय मूल के लोगों के घरों को अधिक निशाना बना रहे हैं और पिछले पांच वर्षों में 14 करोड़ पाउंड कीमत के सोने की चोरी हुयी है. ‘बीबीसी’ की एक जांच में पाया गया कि शादी के तोहफे के रूप में सोने की खरीद की जाती है और माना जाता है कि दक्षिण एशियाई मूल के परिवार इसे घर में ही रखते हैं और इसे अगली पीढ़ियों को सौंप दिया जाता है.


लाइव टीवी

Trending news