ब्राजील में मूसलाधार बारिश से 30 की मौत, 17 लापता
Advertisement

ब्राजील में मूसलाधार बारिश से 30 की मौत, 17 लापता

मौसम विभाग ने मिनास गेरैस प्रांत के साथ ही रियो डी जनेरियो और साओ पाउलो में अभी और बारिश की संभावना जताई है.

फाइल फोटो

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील): ब्राजील दक्षिण-पूर्वी इलाके में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश, बाढ़ (Flood) और भूस्खलन से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. ब्राजील (Brazil) के मिनास गेरैस प्रांत में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से 17 लोग लापता हैं और 2600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

मौसम विभाग ने मिनास गेरैस प्रांत के साथ ही रियो डी जनेरियो और साओ पाउलो में अभी और बारिश की संभावना जताई है. मिनास गेरैस प्रांत के गवर्नर रोमु जेमा ने प्रभावित इलाकों का रविवार को हवाई सर्वेक्षण किया.

मूसलाधार बारिश से 30 की मौत की घोषणा उस दिन हुई जब प्रांत के लोग माइनिंग डैम के दुर्घटना होने की पहली बरसी मना रहे थे. डैम दुर्घटना में 230 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी देखें:- 

Trending news