Trending Photos
वॉशिंगटन: अभी तक ये माना जाता था कि कछुआ (Tortoise) शाकाहारी होता है. लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक कछुआ चिड़िया को मारकर खा (Tortoise Hunts Bird) गया. कछुए के मांस खाने से वैज्ञानिक हैरान हैं.
बता दें कि ये वीडियो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. वीडियो में दिख रहा है कि कछुआ घात लगाकर चिड़िया पर हमला करता है और उसे अपने जबड़ों में दबोच लेता है. इसके बाद कछुआ चिड़िया को खा जाता (Tortoise Eats Bird) है.
Researchers capture on film the unexpected moment when a giant #tortoise – thought to be vegetarian – attacks and eats a tern chick: https://t.co/GsAWXSltRs
Warning: some viewers may find scenes in this film distressing.@Peterhouse_Cam @jstgerlach #Seychelles pic.twitter.com/wOTb7WN9JO
— Cambridge University (@Cambridge_Uni) August 23, 2021
इत्तेफाक से जंगल में मौजूद वैज्ञानिकों ने इस अजीबोगरीब घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, वर्ना शायद ही कोई इस बात पर विश्वास करता कि कछुआ भी मांस खा सकता है. बता दें कि ये घटना Fregate Island में हुई, जिसका संरक्षण सेशेल्स ग्रॅुप करता है. इस आईलैंड पर करीब 3 हजार कछुए मौजूद हैं. यह पहली बार हुआ है जब किसी कछुए को मांस खाते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें- वर्चुअल मीटिंग के दौरान संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया टीचर, वीडियो हुआ वायरल
कैम्ब्रिज म्यूजियम ऑफ जूलॉजी के रिसर्चर डॉक्टर Justin Gerlach ने कहा कि कछुए का मांस खाना बिल्कुल अजीब है. हमने कभी नहीं सोचा था कि कछुआ ऐसा भी कर सकता है. इसपर हमारी रिसर्च जारी है कि कछुए में ऐसा बदलाव क्यों आया है?
गौरतलब है कि कछुआ करीब 7 मिनट में चिड़िया का शिकार कर पाया. चिड़िया भी नहीं उड़ी और कछुए के पास घूमती रही. शायद उसको अंदाजा नहीं था कि कछुआ उसे मारकर खा जाएगा.
LIVE TV