Trending Photos
बगदाद: करीब पांच साल बाद अपनी बहन से मिले भाई ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया (Brother Killed Sister). इराक (Iraq) के कुर्दिस्तान में हुई इस वारदात में सामने आया है कि कातिल भाई अपनी बहन से इसलिए नफरत करता था, क्योंकि ट्रांसजेंडर (Transgender Woman) थी. सालों अलग रहने के बाद भी उसकी नफरत कम नहीं हुई थी. हाल ही में जब दोनों का सामना हुआ तो उसने बहन का कत्ल कर दिया.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑनर किलिंग (Honour Killing) को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान चकदार आजाद (Chakdar Azad) के रूप में हुई है. आजाद की बहन दोस्की आजाद (Doski Azad) ट्रांसजेंडर होने की वजह से पांच साल पहले घर छोड़कर चली गई थी. हाल ही में 23 वर्षीय दोस्की का शव Duhok शहर से 12 मील दूर एक गांव में पाया गया.
ये भी पढ़ें -शादी के महज एक दिन बाद ही अलग हो गए पति-पत्नी, UAE में बन गया सबसे छोटी शादी का रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि खुद को दोस्की आजाद का दूसरा भाई बताने वाले एक शख्स ने उसकी लाश के बारे में जानकारी दी थी. दोस्की के अंकल ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि वो करीब पांच-छह साल पहले घर छोड़कर चली गई थी, तब से किसी ने उसे नहीं देखा था. उनका ये भी कहना है कि घर छोड़कर दोस्की ने गलती की थी. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दोस्की आजाद के परिवार को उसकी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं था. दोस्की एक सैलून में काम करती थी. उनके पिता ने उनका ID और पासपोर्ट भी छीन लिया था, लेकिन बाद में वो किसी तरह उन्हें वापस पाने में कामयाब रहीं. क्योंकि उन्होंने नया साल दुबई में मनाया था. कुछ लोगों का कहना है कि हत्यारा भाई 30 जनवरी को देश छोड़कर चला गया है.