ट्रंप ने चीन को दी सबसे बड़ी धमकी, अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में आ जाएगा भूचाल
Advertisement
trendingNow1681451

ट्रंप ने चीन को दी सबसे बड़ी धमकी, अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में आ जाएगा भूचाल

ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका (America) ने इस वक्त चीन के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. अमेरिका बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के लिए सिर्फ चीन को ही जिम्मेदार मान रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन (China) से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी है. जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं.

  1. अमेरिका की चीन को अब तक की सबसे बड़ी धमकी
  2. इस नए कदम से बदल जाएंगे अंतरराष्ट्रीय समीकरण
  3. राष्ट्रपति ट्रंप ने कभी नहीं किया था इस गंभीर कदम का कभी जिक्र

रिश्ते तोड़ने की दी धमकी
ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं.'पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है. सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है.

ये भी पढ़ें: Vijay Mallya: भारत को मिली बड़ी जीत! ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत में करना चाहता था अपील, नहीं मिली इजाजत

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं. हालांकि उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं. ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना.

Trending news