Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट माफी देने के मूड में नहीं है. यौन शोषण के मामले में कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखी है और अब उन्हें मोटा जुर्माना देना होगा.
Trending Photos
Court Case on Trump: 20 जनवरी को अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन इससे पहले उन्हें संघीय अपील अदालत से बड़ा झटका लगा है. यौन शोषण मामले में ट्रंप ने कोर्ट में माफी की अर्जी लगाई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. साथ ही ट्रंप को दोषी मानने और उन पर जुर्माना लगाने का फैसला बरकरार रहा है. अब ट्रंप को मानहानि और यौन र्दुव्यवहार के मामले में 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?
30 साल पुराना है मामला
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक 1996 के इस मामले में ट्रंप को कोर्ट ने दोषी पाया है. ट्रंप को उच्चस्तरीय डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में कॉलम लिखने वाली महिला का यौन शोषण करने का दोषी पाया गया है. द्वितीय अमेरिकी सर्किट अपीलीय कोर्ट ने कहा कि मैनहट्टन की जूरी का फैसला नहीं पलटा जाएगा. ई. जीन कैरोल की मानहानि और उनके साथ यौन दुर्व्यवहार के लिए ट्रंप को 6 मिलियन डॉलर जुर्माना देना होगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बेटे ने कराया मां का दूसरा निकाह, नेटीजंस बोले- तुम्हारे जैसी हिम्मत..., देखें वायरल Video
ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे ट्रंप
कॉलम लिखने वाली इस पीड़िता ने 2023 में एक मुकदमे के दौरान गवाही दी थी कि 1996 में एक दोस्ताना मुलाकात के दौरान ट्रंप हिंसक हो गए और वे स्टोर के ड्रेसिंग रूम में घुस गए. हालांकि, ट्रंप इससे इनकार करते रहे हैं. इस साल की शुरुआत में फॉलोअप ट्रायल के दौरान हुई गवाही के बाद जूरी ने 83.3 मिलियन डॉलर जुर्माना लगाया.
बता दें कि 1996 की इस घटना के अलावा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े मामले में भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमे में अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था. एक ओर 20 जनवरी 2025 को ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं और दूसरी ओर अमेरिका की संघीय अपील अदालत में उनकी अपील खारिज हो रही हैं.