Donald Trump: जांच हो तो ऐसी! खुद पर हुए हमले में अब ट्रंप से ही सवाल-जवाब करेगी FBI
Advertisement
trendingNow12359206

Donald Trump: जांच हो तो ऐसी! खुद पर हुए हमले में अब ट्रंप से ही सवाल-जवाब करेगी FBI

Donald Trump Assassination Attempt: ट्रंप पर हमले के कुछ दिनों बाद ही एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने हमले को लेकर कुछ अस्पष्ट टिप्पणियां की थीं, जिससे इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी थीं कि क्या ट्रंप को वास्तव में गोली लगी थी. इस टिप्पणी को लेकर ट्रंप और उनके सहयोगियों ने नाराजगी जताई थी.

 

Donald Trump: जांच हो तो ऐसी! खुद पर हुए हमले में अब ट्रंप से ही सवाल-जवाब करेगी FBI

Donald Trump agrees to FBI interview: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाल ही में उन पर हुए हमलों के सिलसिले में सवाल-जवाब किया जाएगा. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए ट्रंप से सवाल करने की बात कही थी. इस पर अब ट्रंप ने रजामंदी दे दी है. 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के शुरू में पेंसिल्वेनिया में खुद पर हुए कातिलाना हमले की जांच के तहत एफबीआई द्वारा उनसे पूछताछ किए जाने पर सहमत हो गए हैं. एक विशेष एजेंट ने सोमवार को यह जानकारी दी. रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ यह पूछताछ एफबीआई के आपराधिक जांच के दौरान पीड़ितों से बात करने के मानक प्रोटोकॉल का हिस्सा है. 

एफबीआई ने शुक्रवार को कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप को गोली या उसका कोई हिस्सा लगा था. एफबीआई के पिट्सबर्ग फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट केविन रोजेक ने कहा कि उन्होंने जो देखा है उसपर हम उनका नजरिया जानना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि पीड़ित से पूछताछ करना एक मानक है और हम किसी भी अन्य परिस्थितियों में किसी भी अन्य पीड़ित के साथ करते. उन्होंने यह भी बताया कि गोलीबारी से पहले बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने सामूहिक हमलों और विस्फोटक उपकरणों के बारे में शोध किया था. 

बता दें ट्रंप 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय एक हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं. इस हमले में वह जख्मी हो गए थे और उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर चोट आई थी.

Trending news