कोरोना की मार झेल रहे अमेरिका के लिए आई इससे भी बुरी खबर, स्वास्थ्य अधिकारी ने किया आगाह
Advertisement
trendingNow1671060

कोरोना की मार झेल रहे अमेरिका के लिए आई इससे भी बुरी खबर, स्वास्थ्य अधिकारी ने किया आगाह

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ को बताया कि अमेरिका में एक ही समय में फ्लू महामारी और कोरोना वायरस महामारी होगी.

फाइल फोटो.

वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बेहाल अमेरिका (America) के लिए एक और डराने वाली खबर आई है. दलअसल, अमेरिका के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने आगाह किया है कि इस साल के अंत में अमेरिका में कोरोना वायरस का दूसरा दौर शुरू होगा जो वर्तमान कोविड​​-19 संकट से भी अधिक भयंकर होगा.

  1. अमेरिका में एक ही समय में फ्लू महामारी और कोरोना वायरस महामारी होगी
  2. कोरोना वायरस अमेरिका में अब तक 45,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है
  3. अमेरिका में 8,24,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं

कोरोना वायरस अमेरिका में अब तक 45,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और 8,24,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है.

ये भी पढ़ें- क्या कोरोना की चपेट में हैं तानाशाह किम जोंग उन? जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ को बताया कि अमेरिका में एक ही समय में फ्लू महामारी और कोरोना वायरस महामारी होगी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस के प्रकोप की पहली लहर और फ्लू का सीजन एक ही समय पर होता, तो यह वास्तव में स्वास्थ्य क्षमता के मामले में अत्यंत कठिन समय हो सकता था. उन्होंने कहा कि सौभाग्य से, अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप तक आया जब सामान्य फ्लू का सीजन खत्म हो रहा था.

रेडफील्ड ने समाचार-पत्र को बताया, ‘‘ऐसी आशंका है कि हमारे देश में अगली सर्दियों में वायरस का फिर से हमला होगा, जो वास्तव में इस स्थिति की तुलना में और भी मुश्किल होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ही समय में फ्लू महामारी और कोरोना वायरस महामारी का सामना करना होगा.’’ उन्होंने कहा कि एक साथ दो-दो प्रकोप के आने से स्वास्थ्य प्रणाली पर अकल्पनीय दबाव होगा.

Trending news