देर से जागी किस्मत: Police ने 51 साल बाद लौटाया Missing Wallet, खोलते ही चौंक गया शख्स
Advertisement
trendingNow11004365

देर से जागी किस्मत: Police ने 51 साल बाद लौटाया Missing Wallet, खोलते ही चौंक गया शख्स

अमेरिका में रहने वाले एक शख्स को अपना खोया पर्स वापस मिलने में 51 साल लग गए. हाल ही में जब पुलिस ने शख्स को पर्स मिलने की जानकारी दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खास बात ये है कि पर्स में सभी डाक्यूमेंट्स सही सलामत हैं.

फोटो: न्यूयॉर्क टाइम्स

वॉशिंगटन: खोया हुआ समान (Lost Goods) मिलना किस्मत की बात होती है. अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स की किस्मत भी जागी, लेकिन इसमें वक्त कुछ ज्यादा ही लग गया. इस शख्स को करीब 51 साल बाद अपना खोया हुआ पर्स (Wallet) मिला. अच्छी बात ये है कि पर्स में उसके सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं. पर्स मिलने पर शख्स खुश तो है, लेकिन उसे लगता है कि पुलिस यदि अच्छे से काम करती तो यह काफी पहले से संभव हो सकता था.  

  1. अमेरिका के कंसास का रहना वाला है शख्स
  2. मालिक की खुशी का नहीं रहा ठिकाना 
  3. सभी डाक्यूमेंट्स सही सलामत मिले  

1970 में खो गया था Wallet

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह घटना अमेरिका के कंसास राज्य (Kansas State) की है. पुलिस ने बताया कि 1970 में एक शख्स का पर्स खो गया था. उस समय काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन अब पर्स मिल गया है. हालांकि, ग्रेट बेंड पुलिस ने यह नहीं बताया गया कि पर्स कहां मिला. पर्स में मिले डाक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक लॉरेंस को खोज निकाला और उन्हें उनका पर्स लौटा दिया.

ये भी पढ़ें -बाथरूम में नहा रही थी Woman, बच्ची ने गलती से लाइव कर दिया Video; इस तरह चला पता

घटना याद करने में लगा वक्त 

पुलिस ने लॉरेंस से संपर्क किया, तो उन्हें घटना को याद करने में वक्त लग गया. लेकिन जैसे ही उन्हें सारी बातें याद आईं उसने तुरंत पर्स को पहचान लिया. लॉरेंस इस बात को लेकर हैरान हैं कि पर्स के अंदर मौजूद कई दस्तावेज अब भी वैसे ही हैं जैसे चोरी के वक्त थे. पर्स में सोशल सिक्योरिटी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सभी डाक्यूमेंट्स सही सलामत मिले.

हाथ से बनाया था Wallet

Great Bend Police Department ने बताया कि हाल ही में एक पर्स बरामद किया गया था, जिसमें सामाजिक सुरक्षा कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई आइटम मौजूद थे. लाइसेंस की समय सीमा 1974 में ही खत्म हो गई थी. इसके बाद अधिकारियों ने पर्स के मालिक से संपर्क कर उसे सौंप दिया. शख्स ने पुलिस को बताया कि 1970 के दशक में उसका हैंडमेड पर्स कहीं खो गया था. उसने कंप्लेंट भी लिखवाई थी, लेकिन पर्स का कोई पता नहीं चला. 

 

Trending news