इराक में लापता तीन अमेरिकियों की खोज जारी
Advertisement
trendingNow1281239

इराक में लापता तीन अमेरिकियों की खोज जारी

 अमेरिका और स्थानीय अधिकारी उन तीन अमेरिकी नागरिकों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में कहा जा है कि उनका बगदाद में अपहरण कर लिया गया है। दोनों देशों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बगदाद और देश के अन्य हिस्सों में अपहरण एक बड़ी समस्या है और अक्सर इराकियों को निशाना बनाया जाता है लेकिन हालिया महीनों में कतर और तुर्की के नागरिकों को भी अपहृत किया गया है।

बगदाद: अमेरिका और स्थानीय अधिकारी उन तीन अमेरिकी नागरिकों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में कहा जा है कि उनका बगदाद में अपहरण कर लिया गया है। दोनों देशों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बगदाद और देश के अन्य हिस्सों में अपहरण एक बड़ी समस्या है और अक्सर इराकियों को निशाना बनाया जाता है लेकिन हालिया महीनों में कतर और तुर्की के नागरिकों को भी अपहृत किया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया ‘हमें इराक में अमेरिकी नागरिकों के लापता होने की खबरों के बारे में जानकारी है।’ उन्होंने बताया ‘इराकी अधिकारियों के पूरे सहयोग के साथ हम उन लोगों की तलाश कर रहे हैं।’ किर्बी ने हालांकि लापता अमेरिकियों की संख्या और उनके गायब होने के हालात के बारे में कुछ नहीं बताया। एक इराकी पुलिस कर्नल ने बताया कि तीन अमेरिकियों और एक इराकी अनुवादक का दक्षिणी बगदाद में अपहरण किया गया है और इराकी बल उनकी तलाश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें मिली खबरों के अनुसार, अपहरणकर्ता सेना की वर्दी पहने हुए बंदूकधारी थे।

Trending news