Cockroach In Home: अमेरिका (US) में एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसके घर में लगभग 1 लाख कॉकरोच (Cockroach) थे. मामले के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है.
Trending Photos
Weird News: अमेरिका (US) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है जिसने घर में करीब 1 लाख कॉकरोच (Cockroaches) रखे हुए थे. इसके अलावा महिला के घर से लगभग 300 जानवर बरामद हुए. इनमें खरगोश, विभिन्न प्रजातियों के पक्षी, कछुए, सांप और बिल्लियां शामिल हैं. इस मामले के खुलासे के बाद खुद पुलिस टीम भी हैरान है कि महिला ने आखिरकार ऐसा क्यों किया? आइए इसके बारे में जानते हैं.
महिला ने किया हैरान करने वाला दावा
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार हुई महिला को एक सोशल वर्कर बताया जा रहा है. उसका नाम कैरिन कीज है, उसकी उम्र 51 साल है. लोग उसे स्नो व्हाइट के नाम से भी जानते हैं. महिला का दावा है कि उसे जानवर बहुत पसंद हैं. इसलिए वह अपने घर में जानवर रखती है. वह कॉकरोचों को मारना नहीं चाहती थी.
आरोपी के घर से आ रही थी दुर्गंध
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के घर में हर तरफ दुर्गंध थी. घर के अंदर फर्श मल पर फैला हुआ था. उसके घर के अंदर कुछ मिनटों से ज्यादा कोई नहीं रुक पाया और ऐसे बुरे हालात में महिला जानवरों को अपने घर में रख रही थी. इससे कई जानवरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी.
ऐसे खुली आरोपी महिला की पोल
बता दें कि महिला की शिकायत उसके मरीजों ने ही की, जिनको वो अपने घर पर बने क्लीनिक में देखती थी. महिला के क्लीनिक पर आने वाले लोगों को उसके घर से दुर्गंध आती थी, जहां उसने बड़ी संख्या में जानवरों को रखा था.
आरोपी महिला की एक दोस्त ने बताया कि कीज को पता चला था कि पालतू जानवर की एक दुकान बंद हो रही है और वह जानवरों को बचाने के लिए गई क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि वे बेघर हों. बाद में उसने सभी जानवरों को अपने घर में रख लिया था.
हालांकि, स्थिति पर प्रतिक्रिया देने में मदद के लिए कई एनिमल एक्सपर्ट्स को बुलाया गया और बाद में महिला के खिलाफ के पशु क्ररता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर