VIDEO: अगले पहिये के बगैर पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, 89 लोगों की बचाई जान
trendingNow1525970

VIDEO: अगले पहिये के बगैर पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, 89 लोगों की बचाई जान

बीबीसी ने एयरलाइन के हवाले से कहा कि कैप्टन मैयत मो आंग ने हवाई यातायात नियंत्रकों को यह निर्धारित करने के लिए दो बार हवाईअड्डे का चक्कर लगाया, ताकि पता चल सके कि लैंडिंग गियर नीचे है या नहीं.

VIDEO: अगले पहिये के बगैर पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, 89 लोगों की बचाई जान

नेपेडा: म्यांमार नेशनल एयरलाइंस का एक विमान मांडले अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को पीछे के पहियों के जरिए आपात स्थिति में उतरा. पायलट की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. ऐसा विमान के अगले गियर के फेल होने के बाद किया गया. विमान में 89 लोग सवार थे. एम्ब्रेयर 190 विमान हवाईअड्डे के रनवे पर फिसल गया. पायलट ने विमान के नोज के सहारे लैंडिंग कराई. इसमें विमान में सवार दर्जनों लोगों व चालक दल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई.

बीबीसी ने एयरलाइन के हवाले से कहा कि कैप्टन मैयत मो आंग ने हवाई यातायात नियंत्रकों को यह निर्धारित करने के लिए दो बार हवाईअड्डे का चक्कर लगाया, ताकि पता चल सके कि लैंडिंग गियर नीचे है या नहीं.

 

 

एयरलाइन के अनुसार, विमान यंगून से रवाना हुआ था और मांडले के करीब था, जब पायलट सामने के लैंडिंग गियर का विस्तार देने में असमर्थ था. उन्होंने आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान के वजन को कम करने के लिए अतिरिक्त ईंधन खर्च किया. लैंडिंग के एक वीडियो में विमान नोज के रनवे को छूने से पहले अपने पीछे के पहियों पर उतरता दिखाई दिया. विमान रुकने से पहले 25 सेकेंड के लिए फिसला. म्यांमार में इस सप्ताह अपने तरह की यह दूसरी विमान दुर्घटना है.

 

 

दरअसल, विमान ने पिछले पहियों के जरिये इमरजेंसी लैंडिंग की क्योंकि, आगे का पहिया नहीं खुला था. मंडाले के मुख्यमंत्री ने खासतौर पर पायलट से मिलकर मिलकर उसके इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए उससे हाथ मिलाया.

Trending news