प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को इंडोनेशिया के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर मंगलवार रात जकार्ता पहुंचे. उनका बुधवार (30 मई) सुबह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन ‘मर्डेका पैलेस’ में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
Trending Photos
जकार्ता: इंडोनेशियाई गायिका फ्रीडा लुसियाना ने राष्ट्रपति जोको विदोदो द्वारा दिए गए भोज में बुधवार (30 मई) को लोकप्रिय हिंदी गीत ‘साबरमती के संत’ गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायिका ने प्रसिद्ध संगीतकारों की पारंपरिक इंडोनेशियाई वाद्ययंत्रों की धुन पर यह गीत गया. यह गीत 1954 में आयी फिल्म ‘जागृति’ में था और महात्मा गांधी को समर्पित था. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राष्ट्रपति जोको विदोदो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित भोज में फ्रीडा लुसियाना ने ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ की शानदार प्रस्तुति दी.’’
A wonderful rendition of 'Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal' sung by Fryda Lucyana at the banquet hosted by President @jokowi for PM @narendramodi. pic.twitter.com/JvU6E3OXdy
— PMO India (@PMOIndia) May 30, 2018
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को इंडोनेशिया के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर मंगलवार रात जकार्ता पहुंचे. उनका बुधवार (30 मई) सुबह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन ‘मर्डेका पैलेस’ में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
मोदी और विदोदो ने रणनीतिक सहयोग के क्षेत्रों, बेहतर आर्थिक संबंध सुनिश्चित करने के तरीकों, करीबी सांस्कृतिक संबंधों और साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों को व्यापक सामरिक भागीदारी तक ले जाने पर सहमत हुए.