Viral Video: अरे बाप रे! मुंह फाड़कर 19 फुट लंबे अजगर ने मारा झपट्टा, शख्स ने जो किया देखकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow11779888

Viral Video: अरे बाप रे! मुंह फाड़कर 19 फुट लंबे अजगर ने मारा झपट्टा, शख्स ने जो किया देखकर उड़ जाएंगे होश

Cobra Viral Video: एक शख्स सड़क किनारे की घास से अजगर को निकालने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान गुस्से में नजर आ रहा अजगर कई बार मुंह फाड़कर उसको काटने की कोशिश करता है लेकिन वह शख्स उसका मुंह पूरी ताकत से पकड़ लेता है. वहां मौजूद दूसरे शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है.

फाइल फोटो

Viral Snake Video: अमेरिका के फ्लोरिडा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों ने मिलकर एक बड़े अजगर को हाथों से पकड़ लिया. 'ग्लेड्स बॉयज' के नाम से मशहूर इन लोगों ने राज्य के सबसे लंबे अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यह अजगर 19 फीट लंबा और 125 पाउंड (56 किलो) वजनी है. इसकी पुष्टि राज्य की स्थानीय पर्यावरण संरक्षण ने की है. 

10 जुलाई को रात 1 बजे 22 साल के जेक वालेरी को बिग सायप्रेस नेशनल प्रिसर्व में यह खतरनाक अजगर मिला था. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स सड़क किनारे की घास से इस अजगर को निकालने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान गुस्से में नजर आ रहा अजगर कई बार मुंह फाड़कर उसको काटने की कोशिश करता है लेकिन वह शख्स उसका मुंह पूरी ताकत से पकड़ लेता है. वनविभाग के अधिकारियों की सिफारिश पर  बाद में इस अजगर को जान से मार दिया गया. 

इंस्टाग्राम पर सांप पकड़ने वाले वालेरी और उनके पार्टनर स्टीफन गौता ने लिखा, 'विशाल लिखना इस जीव के लिए कम होगा. उसका वजन 125 पाउंड और लंबाई 19 फुट थी. इतना बड़ा सांप देखना ही सपने से कम नहीं है.'

 
 
 
 

 

 

सांप की लंबाई की पुष्टि साउथवेस्ट फ्लोरिडा के संरक्षण विभाग ने की है.उनका कहना है कि आधिकारिक तौर पर यह सबसे लंबा अजगर है. इससे पहले जो अजगर पकड़ा गया था, उसकी लंबाई 18 फीट 9 इंच थी.

अधिकारियों के मुताबिक, 'अब तक हमें सिर्फ अहसास ही था कि ये सांप इतने बड़े हो सकते हैं, लेकिन अब हमारे सामने सबूत है.उसकी आनुवंशिक सामग्री साउथ फ्लोरिडा की फाउंडिंग पॉपुलेशन को समझने में अहम साबित हो सकती है. हम माप और नमूने जमा करेंगे जिन्हें हमारे रिसर्च के सहयोगियों को दिया जाएगा.'

वालेरी ने कहा, 'साउथ फ्लोरिडा के एनवायरनमेंट पर हम कुछ असर डाल पाए, इस बात की खुशी है. हमें यह इकोसिस्टम बहुत पसंद है और हम इसको जितना हो सके संरक्षित रखना चाहते हैं. ' बता दें कि फ्लोरिडा का संरक्षण विभाग इन खतरनाक अजगरों के खतरों को कम करने में जुटा है. वालेरी ने माना कि इतने विशाल सांप को पकड़ना 'पागलपन' और 'बेहद खतरनाक' था. लेकिन उन्होंने इसको एक सपना बताया. वालेरी साल 2020 से सांप पकड़ने के काम में जुटे हैं.

यूएए टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम उसे पकड़ने में सक्षम हैं, यह तो मालूम था लेकिन ऐसा होगा इसका अंदाजा नहीं था.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल मैंने और मेरे कजिन ने एक सांप पकड़ा था, जो 18 फुट लंबा था. तब हमें यह महसूस हुआ कि हम इतने बड़े आकार के सांपों को संभाल सकते हैं.'

Trending news