VIDEO: जब ऊंट ने पी बीयर की पूरी केन, फिर...
Advertisement
trendingNow1425978

VIDEO: जब ऊंट ने पी बीयर की पूरी केन, फिर...

इन दिनों एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपको रोमांचित कर सकता है. दरअसल, ज्यादातर सूखी घास से पेट भरने वाला ऊंट बड़े मजे से बीयर पीता दिख रहा है.

VIDEO: जब ऊंट ने पी बीयर की पूरी केन, फिर...

नई दिल्ली: ऊंट रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. वह रेत के बीच अपने गद्देदार पैरों की मदद से बड़ी आसानी से चल पाता है. ऊंट के बारे में ये जानकारी तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन इन दिनों एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपको रोमांचित कर सकता है. दरअसल, ज्यादातर सूखी घास से पेट भरने वाला ऊंट बड़े मजे से बीयर पीता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ऊंट को बीयर ऑफर कर रहा है. पहले तो ऊंट थोड़ी हिचकता हुआ दिख रहा है. बाद में वह पूरी बीयर बड़े ही मजे में गठक जाता है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में भारी गर्मी पड़ती है, जबकि बीयर ठंडी मानी जाती है. ऐसे में भीषण गर्मी पड़ने पर यहां के लोग बीयर का खूब मजा लेते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीयर ऊंट को बीयर की केन दिखाता है. ऊंट उसकी ओर दौड़ता हुआ आ जाता है.

वह शख्स ऊंट के मुंह में बीयर लगा देता है. हल्की घूंट लेने के बाद ऊंट हिचकता है, शायद उसे स्वाद पसंद नहीं आता है. हालांकि अगले ही पल ऊंट एक और घूंट मारता है. ऐसा लग रहा है मानो ऊंट को बीयर का टेस्ट पसंद आ गया हो. इसके बाद ऊंट बीयर की पूरी केन अपने मुंह में लगा लेता है और पूरी बीयर पीने के बाद केन को गिरा देता है.

इस वीडियो को browncardigan ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को एक लाख 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह ऊंट बीयर पीने का शौकीन है और वह हर रोज ऐसा करता है. ऊंट की पूरी कहानी तो पता नहीं है, लेकिन वीडियो देखकर आप रोमांचित जरूर होंगे.

Trending news