BRICS Summit: क्या है ब्रिक्स, जिसमें हिस्सा लेने द.अफ्रीका जा रहे हैं पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow11834850

BRICS Summit: क्या है ब्रिक्स, जिसमें हिस्सा लेने द.अफ्रीका जा रहे हैं पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

PM Modi BRICS Summit 2023: पीएम नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.खास बात है कि इसमें चीन के राष्ट्रपति चीन जिनपिंग भी शरीक होंगे. ब्रिक्स के 5 देश सदस्य हैं, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

BRICS Summit: क्या है ब्रिक्स, जिसमें हिस्सा लेने द.अफ्रीका जा रहे हैं पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

What is BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी 22 से 25 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस दौरे पर रहेंगे. 22 से 24 अगस्त तक पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में शरीक होंगे. पीएम मोदी 22 अगस्त की सुबह भारत से द. अफ्रीका के लिए रवाना होंगे. वह 22 अगस्त की शाम 5:15 बजे दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचेंगे. 

भारतीय समयानुसार पीएम मोदी शाम 7:30 बजे ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में शरीक होंगे. रात 9:30 बजे वह ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट का हिस्सा बनेंगे. यह क्लोज डोर मीटिंग होगी. 

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी 23 अगस्त को ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे. यह सम्मेलन 2 सत्र में होगा.  24 अगस्त को पीएम ब्रिक्स अफ्रीका आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.  इस दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. 

चीनी राष्ट्रपति भी जाएंगे अफ्रीका

  • ब्रिक्स सम्मेलन इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पहुंचेंगे. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्चुअली शामिल होंगे. रूस की ओर से विदेश मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे.

  • ब्राजील के राष्ट्रपति भी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद रहेंगे. BRICS एक ऐसा समूह है जो दुनिया की 5 सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक ग्रुप है. इसमें पांच देश हैं-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका. 

  • BRICS देशों की आबादी दुनिया का लगभग 42% है. ये 30 प्रतिशत क्षेत्रफल का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके साथ ही इसके सदस्य देश दुनिया की 23% जीडीपी का योगदान है. 

BRICS के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम- 

  • ब्राजील- (राष्ट्रपति- लूला द सिल्वा)

  • रूस- (राष्ट्रपति- व्लादिमीर पुतिन)

  • भारत- (प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी

  • चीन- (राष्ट्रपति- शी जिनपिंग)

  • दक्षिण अफ्रीका- (साइरिल रामाफोसा)

कब बना ब्रिक्स

ब्रिक (BRIC) का औपचारिक गठन 16 जून, 2009 में हुआ था और 2010 में इस समूह में दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स (BRICS) हुआ.  सऊदी अरब, UAE, ईरान, मिस्त्र और अर्जेंटीना समेत 30 से ज़्यादा देश BRICS में शामिल होना चाहते हैं.

द. अफ्रीका के बाद जाएंगे ग्रीस

  • दक्षिण अफ्रीका से पीएम मोदी ग्रीस के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी को ग्रीस के प्रधानमंत्री ने न्योता दिया है.

  • पिछले 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला ग्रीस दौरा होगा.

  • 25 अगस्त को पीएम मोदी का ग्रीस में सेरेमोनियल वेलकम होगा. 

  • यहां ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ डेलीगेशन लेवल की बातचीत होगी. इस दौरान पीएम मोदी ग्रीस में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

  • आखिरी बार भारत की तरफ से 1993 में कोई पीएम ग्रीस गया था.

  • ग्रीस भारत का एक महत्वपूर्ण यूरोपियन पार्टनर है.  ग्रीस हमेशा से भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य का पक्षधर रहा है.

Trending news