Green Hydrogen के लिए वैज्ञानिकों ने किया वो प्रयोग, जिससे बदल जाएगी हमारी आपकी जिंदगी
topStories1hindi1557312

Green Hydrogen के लिए वैज्ञानिकों ने किया वो प्रयोग, जिससे बदल जाएगी हमारी आपकी जिंदगी

Green Hydrogen Experiment: ग्रीन हाइड्रोजन एक बार फिर चर्चा में है. PM मोदी ने 2020 में नेशनल हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने की बात की थी. वहीं 2022 के दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में लीडर बनेगा कर उभरेगा. इसी मुहिम में वैज्ञानिकों को कामयाबी मिली है.

Green Hydrogen के लिए वैज्ञानिकों ने किया वो प्रयोग, जिससे बदल जाएगी हमारी आपकी जिंदगी

Green Hydrogen Energy: मेलबर्न के रिसर्चर्स ने ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन करने के लिए प्री ट्रीटमेंट के बिना समुद्री जल (Sea Water) को सफलतापूर्वक विभाजित किया है. इंटरनेशनल स्टडी के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने प्राकृतिक समुद्री जल को लगभग 100% दक्षता के साथ ऑक्सीजन और हाइड्रोजन में विभाजित किया, ताकि इलेक्ट्रोलिसिस (Electrolysis) द्वारा हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जा सके. इस टीम ने एक इलेक्ट्रोलाइजर (विद्युत के प्रयोग से द्रव के विभिन्‍न केमिकल एलिमेंट्स को अलग करने की प्रक्रिया) में एक बेहद सस्ते उत्प्रेरक का इस्तेमाल किया. एक विशिष्ट गैर कीमती उत्प्रेरक कोबाल्ट ऑक्साइड है जिसकी सतह पर क्रोमियम ऑक्साइड होता है.


लाइव टीवी

Trending news