स्पाइस बम का निर्माण इजरायली रक्षा कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी राफेल यूएसए ने किया है. यह दीवार की परतों को छेद कर अंदर दाखिल होता है और फटने के साथ ही शॉक वेव पैदा करता है. इसकी वजह से अंदर मौजूद लोग मारे जाते हैं.
Trending Photos
Israel-Palestine Conflict: इजरायल-हमास युद्ध दिन-प्रतिदिन हिंसा के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ अगले पड़ाव की तरफ बढ़ता जा रहा है. इस महायुद्ध ने सबसे ज्यादा महिलाओं और मासूम बच्चों को प्रभावित किया है. इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कसम खाई है कि वो आतंकवादी संगठन हमास को जमीन से उखाड़ फेकेंगे. नेतन्याहू ने इसे हकीकत बनाने के लिए एक नए हथियार को जंग के मैदान में उतारा है.
इजराइल-हमास युद्ध और स्पाइस बम
इजराइल-हमास युद्ध को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इजराइल जंगी मैदान में स्पाइस (SPICE) नाम का बम गिरा रहा है. आपको बता दें कि यह वही बम है जिसका इस्तेमाल भारत ने बालाकोट स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए किया था. नवंबर महीने में 'द वाल स्ट्रीट जर्नल' ने एक खबर छापी. जिसमें कहा गया कि 320 मिलियन डॉलर कीमत का बम अमेरिका इजरायल को दे सकता है.
SPICE बम क्या होता है?
अब सवाल ये है कि आखिर यह SPICE बम क्या होता है और इसकी ताकत क्या है? SPICE का पूरा नाम Smart, Precise Impact, Cost-Effective है. हवा से जमीन पर सटीक मार करने वाला यह बम राफेल यूएसए कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है. यह हथियार जीपीएस सिस्टम (GPS) से लैस है जो इसके निशाने को सटीक बनाता है. स्पाइस बम एडवांस गाइडेड किट का यूज करता है और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लक्ष्य पर सटीक वार करता है.
कैसे करता है काम?
SPICE बम का इस्तेमाल किसी बिल्डिंग में दाखिल होने के लिए किया जाता है. यह दीवार की परतों को छेद कर अंदर दाखिल होता है और फटने के साथ ही शॉक वेव पैदा करता है. इसकी वजह से अंदर मौजूद लोग मारे जाते हैं. इसका वजन 500 से लेकर 900 किलोग्राम तक होता है.
इजरायल ने बनाया महाहथियार
स्पाइस बम का निर्माण इजरायली रक्षा कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी राफेल यूएसए ने किया है. आतंकवादी संगठन हमास का खात्मा किया जा सके और फिलिस्तीनियों की जान को बचाया जा सके. क्योंकि इस भयावह युद्ध में मासूम लोग भी जान गवां रहे हैं. इस लिहाज से यह बम इजरायल इस्तेमाल कर रहा है.
भारत ने भी जाहिर की चिंता
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत ने भी इस युद्ध में मारे जा रहे मासूम लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है. वहीं इस समस्या के समाधान के लिए 'द्वी राष्ट्र का सिद्धांत' दिया है. हालांकि, भारत ने हमास जैसे आतंकवादी संगठन की कड़े शब्दों में निंदा की.