सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, मिलेनिया कुल 38.6 मिलियन GBP (Great Britain Pound) की मालकिन हैं. वह यूएस फर्स्ट लेडी बनने से पहले एक सफल बिजनेस वुमन भी रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार की खबरों के बीच अचानक उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप सुर्खियों में आ गई हैं. जब से यह खबर सामने आई है कि मेलानिया जल्द ही ट्रंप को तलाक देने वालीं हैं, तब से वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 50 साल की मेलानिया, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी हैं, जिन्होंने 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. फर्स्ट लेडी रह चुकीं मेलानिया ट्रंप के 4 बच्चों की सौतेली मां हैं जिनमें से एक इवांका ट्रंप भी हैं. बहरहाल, यहां हम आपको मिलेनिया ट्रंप और इवांका ट्रंप की की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि मिलेनिया और इवांका में से कौन सबसे अधिक अमीर है.
मिलेनिया का बिजनेस
सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, मिलेनिया कुल 38.6 मिलियन GBP (Great Britain Pound) की मालकिन हैं. वह यूएस फर्स्ट लेडी बनने से पहले एक सफल बिजनेस वुमन भी रही हैं. जानकारी के बता दें कि मेलानिया पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल भी हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात 1998 में न्यूयॉर्क में हुई थी उस दौरान वे न्यूयॉर्क की एक लोकप्रिय मॉडल हुआ करती थीं. इसके अलावा उनके अपने ज्वैलरी और स्किनकेयर ब्रांड भी हैं. अपने बिजनेस की शुरुआत मिलेनिया ने मॉडलिंग से कमाई कर ही की थी.
ये भी पढ़ें-वाशिंगटन में हिंसा, ट्रंप के समर्थक विरोधी प्रदर्शनकारियों से भिड़े
इवांका ट्रंप की नेट वर्थ
अब बात करते हैं इवांका ट्रंप की नेट वर्थ को लेकर. फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी की बेटी इवांका ट्रंप 289 GBP (Great Britain Pound) की मालकिन हैं. यानि वो मिलेनिया ट्रंप से दोगुनी या तीन गुनी नहीं बल्कि काफी अमीर हैं. जहां मिलेनिया के पास सिर्फ 38.6 मिलियन GBP हैं तो वहीं इवांका 289GBP की मालकिन हैं. इवांका ने भी अपने करिअर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी लेकिन बाद में वह बिजनेस वुमन बन गईं. इवांका ने अपने पारिवारिक बिजनेस ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में बतौर वाइस प्रेसीडेंट काम किया है. बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने 27 मिलियन GBP की कमाई की है. वह ट्रंप होटल के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी मैनेज करती हैं.
Video-