राष्ट्रपति बनने दो, 2 सेकंड में बर्खास्त कर दूंगा..., कौन हैं जैक स्मिथ? ट्रंप की धमकी से खौफ में फूल रहीं सांसे
Advertisement
trendingNow12506792

राष्ट्रपति बनने दो, 2 सेकंड में बर्खास्त कर दूंगा..., कौन हैं जैक स्मिथ? ट्रंप की धमकी से खौफ में फूल रहीं सांसे

Who is Special Counsel Jack Smith: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बहुत सारे लोग खौफ में हैं. सबसे बड़ा खतरा उस आदमी हो जिसने चुनाव से पहले ट्रंप की जिंदगी तहस-नहस कर दी. जानते हैं कौन है वह आदमी, जिसको ट्रंप ने खुली धमकी दी है कि राष्ट्रपति बनने दो, दो सेंकड में उसे बर्खास्त कर दूंगा. 

राष्ट्रपति बनने दो, 2 सेकंड में बर्खास्त कर दूंगा..., कौन हैं जैक स्मिथ? ट्रंप की धमकी से खौफ में फूल रहीं सांसे

Donald Trump 2020 election interference case: डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका में दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतना बहुत लोगों के लिए खुशी की बात है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ट्रंप के जीतने के बाद सबसे दुखी हैं. उनका दुख तब और बड़ा हो जाता है, जब अगला राष्ट्रपति बनने वाला इंसान ही यह कह दे कि बस राष्ट्रपति पद पर बैठने दो, स्मिथ को 2 सेकंड में बर्खास्त कर दूंगा. तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जैक स्मिथ? क्यों डोनाल्ड ट्रंप हैं उनसे बहुत ही अधिक खफा. 

कौन हैं  जैक स्मिथ? 
जॉन लुमन स्मिथ का जन्म 5 जून, 1969 को हुआ था और वे सिरैक्यूज़ के उपनगर क्ले, एन.वाई. में पले-बढ़े. उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल में भाग लेने से पहले 1991 में वनोंटा में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क से स्नातक किया. स्मिथ ने स्नातक होने के तुरंत बाद मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय में अभियोजक के रूप में शुरुआत की, और जल्द ही ब्रुकलिन में यू.एस. अटॉर्नी के कार्यालय में इसी तरह की नौकरी में चले गए. अगले दशक में, वह कई पर्यवेक्षी पदों पर पहुंचे, जिसमें आपराधिक मुकदमेबाजी के प्रमुख भी शामिल थे, गिरोह, हिंसक अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी और सार्वजनिक भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करने वाले दर्जनों अभियोजकों की देखरेख की.

ट्रंप पर मुकदमा चलाने वाले विशेष वकील जैक स्मिथ? 
उसके बाद पिछले साल नवंबर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों की जांच के लिए जैक स्मिथ को नियुक्ति किया गया था. उन्हें कानून विभाग के एक कठोर, दृढ़ निश्चयी अनुभवी अभियोजक माना जाता हैं, जिन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका और विदेशों में राजनेताओं के खिलाफ उच्च-दांव वाले मामलों को लाने में उनके अनुभव के लिए चुना गया था. अटॉर्नी जनरल मेरिक बी. गारलैंड ने उन्हें ट्रंप के खिलाफ़ दो जांचों की देखरेख करने का काम सौंपा था.: एक 2020 के चुनाव को पलटने के उनके प्रयास में, जिसमें 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल पर हमला शामिल है, और दूसरा ट्रंप द्वारा फ्लोरिडा में अपने आवास पर वर्गीकृत सामग्री को रखने में शामिल है.

जानें आखिर स्मिथ की कैसे फूल रहीं सांसे
अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जैक स्मिथ इतना भयभीत हुए कि अदालत में चले गए और जज से कहा कि उन्हें समय दिया जाए, जिससे वह  ट्रंप के मामले में ‘आगे बढ़ने के लिए उचित कदम’’ का आकलन कर सके. जिसके बाद जज ने समयसीमा रद्द कर दी.

क्या था वह मामला?
विशेष वकील जैक स्मिथ ने पिछले साल ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने और अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में खुफिया दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया था. स्मिथ की टीम ने 2020 के मामले में शुक्रवार को अदालत में दायर एक याचिका में कहा कि उसे ट्रंप की चुनावी जीत के बाद ‘‘इस अभूतपूर्व परिस्थिति का आकलन करने और न्याय विभाग की नीति के अनुरूप आगे बढ़ने को लेकर उचित कदम तय करने के लिए समय चाहिए.’’ स्मिथ की टीम ने कहा कि वह न्यायाधीश को ‘‘अपने विचार-विमर्श के परिणाम’’ के बारे में दो दिसंबर तक सूचित करेगी. 

स्मिथ को क्यों चाहिए समय?
इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि स्मिथ की टीम इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि राष्ट्रपति-चुनाव के पदभार ग्रहण करने से पहले दो संघीय मामलों को कैसे समाप्त किया जाए, क्योंकि न्याय विभाग की लंबे समय से चली आ रही नीति कहती है कि मौजूदा राष्ट्रपतियों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है,

"दो सेकंड के भीतर" स्मिथ को बर्खास्त 
ट्रंप ने इस मामले में शुरू से कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप राजनैतिक हैं. दोनों मामलों की आलोचना राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि पदभार ग्रहण करने के "दो सेकंड के भीतर" स्मिथ को बर्खास्त कर देंगे. अब क्या होगा? यह समय बताएगा.

Trending news