कौन था वो 17 साल का लड़का? जिसकी हत्या के बाद सुलग उठा फ्रांस, हो गई 1300 लोगों की गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow11761864

कौन था वो 17 साल का लड़का? जिसकी हत्या के बाद सुलग उठा फ्रांस, हो गई 1300 लोगों की गिरफ्तारी

नाहेल टेकअवे डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करता था. पिछले तीन वर्षों से, वह पाइरेट्स ऑफ नैनटेरे रग्बी क्लब का सक्रिय सदस्य भी था. नाहेल अपनी मां का इकलौता बच्चा था. नाहेल की मां ने बताया कि अधिकारी ने एक अरब चेहरा देखा, एक छोटा बच्चा और उसकी जान ले ली.

कौन था वो 17 साल का लड़का? जिसकी हत्या के बाद सुलग उठा फ्रांस, हो गई 1300 लोगों की गिरफ्तारी

फ्रांस में नाहेल नाम के एक किशोर की हत्या के बाद से दंगे और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. फ्रांस के गृह मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की गोलीबारी में 17 वर्षीय एक किशोर की मौत के बाद से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी हैं और इसमें शामिल 1,311 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नाहेल टेकअवे डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करता था. पिछले तीन वर्षों से, वह पाइरेट्स ऑफ नैनटेरे रग्बी क्लब का सक्रिय सदस्य भी था. नाहेल अपनी मां का इकलौता बच्चा था. नाहेल की मां ने बताया कि अधिकारी ने एक अरब चेहरा देखा, एक छोटा बच्चा और उसकी जान ले ली.

सरकार ने हिंसा रोकने के लिए देश भर में 45,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. रातभर युवा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हुई. विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने करीब 2,500 दुकानों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. मंगलवार को यातायात जांच के दौरान 17 वर्षीय नाहेल की हत्या की गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है और लोग काफी आक्रोशित हैं. 
 
पुलिस के साथ नाहेल की मुठभेड़ के वीडियो के सामने आने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों के वीडियो भी सामने आए जिसमें घटनाक्राम को साफ तौर पर देखा गया. इसके बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ गया. हालांकि, नेहाल पर गोली चलाने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच करने की बात भी कही गई है लेकिन लोगों में उस अधिकारी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

इधर, आरोपी अधिकारी का दावा है कि उसने इस डर से गोली चलाई कि लड़का किसी को कार से कुचल देगा. वहीं, नाहेल की मां का कहना है कि उसे इसलिए मारा गया क्योंकि उसका चेहरा अरब के लोगों से मिलता था. किशोर के परिवार ने उसका उपनाम जारी नहीं किया है. 

Trending news